दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवराज सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में दी ढील, जानें नई गाइडलाइन - mp latest news

एमपी में संक्रमण की धीमी रफ्तार को देखते हुए शिवराज सरकार ने प्रदेश में लगाए सारे बैन हटा लिए हैं. फिलहाल राज्य में नाइट कर्फ्यू पहले की भांति जारी रहेगा (Restrictions on Corona removed in MP).

c
c

By

Published : Feb 12, 2022, 2:24 PM IST

भोपाल :प्रदेश में कोरोना के घटते संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने अहम फैसला लिया है. सरकार ने कोविड-19 को लेकर लगाए गए तमाम प्रतिबंध को हटा दिया है. हालांकि राज्य में नाइट कर्फ्यू पहले की भांति जारी रहेगा. रात 11 बजे से सुबह के 5 बजे तक ये पाबंदी होगी. इसके अलावा सरकार ने प्रदेशवासियों से ये भी कहा है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें.

संस्थान पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे

  • सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि समस्त स्कूल, कॉलेज और छात्रावास/हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे.
  • साथ ही प्रदेश में समस्त सामाजिक/व्यावसायिक/सांस्कृतिक/राजनीतिक/धार्मिक/मनोरंजन/ खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे.
  • इसके अलावे विवाह आयोजन/अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा.

जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट तथा एक्टिव केसेस में निरंतर कमी को देखते हुए पूर्व में महामारी नियंत्रण हेतु लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त किए जाते हैं. हालांकि राज्य में रात 11 बजे से सुबह के 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा. सरकार ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details