लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के कर्तनियाघाट वन्यजीव विहार में शुक्रवार को घाघरा नदी के भंवर में फंसे टाइगर का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन, सिंचाई विभाग और स्थानीय नागरिकों की मदद से घागरा की धार में फंसे एक बाघ को बचा लिया गया. दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर दुधवा पार्क प्रशासन और इस अभियान में लगे सभी लोगों को बधाई दी.
गिरिजापुरी बैराज में घाघरा की लहरों में टाइगर फंस गया था. घाघरा की लहरों में एक घंटे से ज्यादा देर तक टाइगर अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करता रहा. इसके बाद कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के डिप्टी डायरेक्टर आकाश बधावन और रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से टाइगर को बचाया. स्थानीय नाविकों ने भी सहयोग दिया. सिंचाई विभाग ने घाघरा बैराज के गेट को बंदकर पानी की धार को कम किया. इसके बाद बाघ को रेस्क्यू टीम ने सकुशल बचा लिया.