दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के तीसरे दिन भी जारी रहा रेस्क्यू, अब तक 31 की मौत

जोशीमठ रेस्क्यू
जोशीमठ रेस्क्यू

By

Published : Feb 9, 2021, 7:43 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 8:26 AM IST

18:55 February 09

स्थिति की निगरानी कर रही है केंद्र सरकार- शाह

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, केंद्र सरकार स्थिति की निगरानी कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. गृह मंत्रालय के दोनों नियंत्रण कक्ष 24 घंटे स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं. इसके साथ ही राज्य को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. 

18:55 February 09

आपदा का कारण जानने के लिए चमोली रवाना होगी टीम

चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा का सही कारण जानने के लिए जीबी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन इनवायरमेंट अल्मोड़ा की टीम चमोली रवाना होगी. इस टीम में वैज्ञानिक और इंजीनियर होंगे.

17:46 February 09

14 इंफैंट्री डिविजन के जीओसी के मुताबिक, इस समय वहां भारतीय सेना, एयर फोर्स, ITBP, NDRF, SDRF तालमेल के साथ काम कर रहे हैं. दो जगह नुकसान हुआ है. एक ऋषिगंगा, जो कि जल विद्युत परियोजना है वह तो पूरी तरह नष्ट हो गया है और दूसरी तपोवन परियोजना है, वहां बचाव कार्य चल रहा है.

17:43 February 09

ग्लेशियर टूटने की घटना में 206 लोग लापता- निशंक

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की घटना में 206 लोग लापता हुए हैं, जिसमें से 31 के शव मिले हैं और दो की शिनाख्त हो पाई है. हमारे जवान दिन-रात काम कर रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री लगातार उस जगह का दौरा कर रहे हैं. राहत कार्य जारी है.

15:51 February 09

रैनी गांव में मलबे से तीन शव बरामद- डीजीपी 

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, सुरंग में 90 डिग्री के मोड़ के कारण हम मलबे को हटाने के सटीक समय का अनुमान नहीं लगा सकते. हमनें प्रोजेक्ट इंजीनियरों को इसकी जानकारी दे दी है. सुरंग 2.5 किमी लंबी है, अनुमान लगाया जा रहा है कि अंदर ऑक्सीजन की कमी हो सकती है.

अशोक कुमार ने बताया कि अब तक 30 शव बरामद किए गए हैं. लापता लोगों की खोज जारी है. इस बीच आज पुलिस टीम ने रैनी गांव में मलबे से तीन शव बरामद किए हैं.

15:51 February 09

निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा नहीं- शाह

राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि अब निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा नहीं है और जल स्तर भी घट रहा है. अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बहा है. वहीं, बीआरओ पांच क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत का काम कर रही है.

15:41 February 09

राज्यसभा सदस्यों ने आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि

राज्यसभा के सदस्यों ने उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रातभर के अथक प्रयास के बाद सेना ने टनल के मुंह पर पड़े मलबे को साफ कर लिया है, हमारे लोग काफी अंदर तक गए हैं.

15:34 February 09

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने लोकसभा में उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने के मद्देनजर पर्यावरणीय विनाश को निर्धारित करने के संभावित कारणों की जांच के लिए प्रस्ताव नोटिस जारी किया है.

15:31 February 09

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हैदराबाद स्थित एक टीम को एक ऐसा रिमोट सेंसिंग उपकरण मिला है, जो जमीन में 500 मीटर तक गहरे मलबे का पता लगा सकता है. हम एक हेलिकॉप्टर की मदद से डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं.

15:27 February 09

मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद- सिंह

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के अनुसार, 93 एनटीबीसी कर्मी लापता हैं, 39 अभी भी सुरंग में फंसे हुए हैं, हम उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हम हिमस्खलन के खिलाफ एहतियात के तौर पर अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाने की योजना बना रहे हैं. आरके सिंह ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

15:26 February 09

परिवार के सदस्य हुए भावुक

आईटीबीपी के मुताबिक, सात फरवरी 2021 को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने 12 लोगों को बचाया था, जिन्हें जोशीमठ अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गई. इस दौरान परिवार के सदस्य भावुक हो गए.

15:15 February 09

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि 197 लोग लापता हैं, हमारे पास 192 लापता लोगों के नामों की लिस्ट आई है, उनमें से 30 शव मिल चुके हैं. बचे हुए लोगों के लिए सर्च अभियान जारी है. 

13:57 February 09

राज्य आपात नियंत्रण केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच और शव बरामद होने के बाद उत्तराखंड में ग्लेशियर आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हुई.

13:09 February 09

डीएम चमोली स्वाति भदौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि 3 शव बरामद किए जा चुके हैं. आपदा में मरने वालों की संख्या 29 हो गई है. यहां पर ब्रिज बनाने का काम किया जा रहा है इसके साथ ही यहां जिप लाइन भी फिक्स कर दिया गया है.

12:41 February 09

हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपये की मदद

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल उत्तराखंड आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. सीएम मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने ये भी आश्वासन दिया है कि हरियाणा की ओर से उत्तराखंड सरकार की हर संभव मदद की जाएगी. 

सीएम मनोहर लाल की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. सीएम ने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने बहुत सी अनमोल जिंदगियों पर प्रभाव डाला है. इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ की राशि दी जाएगी. 

12:03 February 09

टनल में करीब 35 श्रमिक फंसे, मृतकों की संख्या 28 : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि टनल में करीब 35 श्रमिक फंसे हैं, उनके लिए ड्रिल करके टनल में रस्सी लगाने की कोशिश की जा रही है. इसकी सफलता में अभी थोड़ा समय लगेगा, लेकिन इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. अब तक 2 और शव बरामद किए हैं, कुल मृतकों की संख्या 28 है. प्रधानमंत्री का सुबह फोन आया था, प्रधानमंत्री लगातार यहां का अपडेट ले रहे हैं.

10:19 February 09

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा- पहली प्राथमिकता फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा- पहली प्राथमिकता फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना

09:30 February 09

NDRF की एक अतिरिक्त टीम जोशीमठ पहुंची

भारतीय वायुसेना के स्पेशल हेलीकॉप्टर में गाज़ियाबाद से NDRF की एक अतिरिक्त टीम जोशीमठ पहुंची.

09:12 February 09

मुख्यमंत्री ने चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया

मुख्यमंत्री ने चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया.

08:31 February 09

सीएम त्रिवेंद्र ने आईटीबीपी जवानों से की भेंट

सीएम त्रिवेंद्र ने आईटीबीपी जवानों से की भेंट

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे में राहत और बचाव कार्य में जुटे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुलाकात की. जोशीमठ में आईटीबीपी अस्पताल का दौरा कर रहे सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि आपदा में फंसे लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं. उन्होंने कहा कि टनल में फंसे लोगों को भी सुरक्षित निकालने की हरसंभव कोशिश की जा रही है.

07:39 February 09

तपोवन में टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू

तपोवन में टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. 

07:24 February 09

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा लाइव

आईटीबीपी ने तपोवन टनल में रात में भी जारी रखा रेस्क्यू

उत्तराखंड के चमोली में रविवार को हुए हादसे के 35 घंटे से ज्यादा गुजर चुके हैं. तपोवन में स्थित एनटीपीसी के पावर प्रोजेक्ट में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इस प्रोजेक्ट के दूसरे सुरंग में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. ITBP, NDRF, SDRF और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम इस सुरंग में 100 मीटर अंदर तक पहुंच चुकी है.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक 26 शव बरामद हुए हैं. जबकि 171 लोग अभी भी लापता हैं. NTPC प्रोजेक्ट से आई तस्वीरें से साफ है कि यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन काफी मुश्किल है. पूरी सुरंग मलबे से भरी हुई है. ITBP, आर्मी, SDRF और NDRF की संयुक्त टीम चमोली के तपोवन टनल में बचाव कार्य में जुटी हुई है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details