नई दिल्ली/शिमला :सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री से सम्मानित बाबा इकबाल सिंह का शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में निधन हो गया. वह 96 वर्ष के थे. जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि सिंह ने सिरमौर जिले के बारू साहिब में अंतिम सांस ली. उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और करीब एक महीने से पंजाब के मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे.
अधिकारी ने बताया कि सिंह को शुक्रवार को बारू साहिब लाया गया था और शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर को किया जाएगा.
96 वर्षीय बाबा इकबाल सिंह को पद्म श्री सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा 25 जनवरी को हुई थी. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले इक़बाल सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. उनकी सेवाओं के सम्मान स्वरूप उन्हें वर्ष 2022 में पद्मश्री के लिए चुना गया. उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं.'