दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीता अंबानी के BHU में प्रोफेसर बनने की खबर निकली फर्जी - बीएचयू

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को बीएचयू में विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव की खबर को फर्जी बताया.

नीता अंबानी के BHU में विजिटिंग प्रोफेसर बनने की खबर को रिलायंस ने बताया फर्जी
नीता अंबानी के BHU में विजिटिंग प्रोफेसर बनने की खबर को रिलायंस ने बताया फर्जी

By

Published : Mar 17, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 1:21 PM IST

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव की खबर को फर्जी बताया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने एएनआई को बताया कि यह खबर फर्जी है. 'बीएचयू में उनके (नीता अंबानी) के लेक्चरर बनने को लेकर कोई प्रस्ताव या निमंत्रण नहीं मिला है' और न ही विश्वविद्यालय की तरफ से नीता अंबानी तक कोई सूचना भेजी गई है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया था कि नीता अंबानी को एक विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया.

बीएचयू ने भी नकारी खबर

मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने भी कहा, 'बीएचयू स्थित सामाजिक विज्ञान संकाय के महिला अध्ययन केन्द्र में श्रीमती नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने संबंधी मीडिया खबरों के संदर्भ में ये स्पष्ट किया जाता है कि इस बारे में कोई आधिकारिक निर्णय बीएचयू प्रशासन ने नहीं लिया है और न ही ऐसा कोई प्रशासनिक आदेश जारी हुआ.'

बीएचयू का स्पष्टीकरण

आगे कहा गया, 'बीएचयू में विजिटिंग प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए विद्वत परिषद् की मंजूरी आवश्यक होती है. इस मामले में न तो ऐसी कोई मंजूरी दी गई है और न ही इस प्रकार का कोई प्रस्ताव विद्वत परिषद् के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत हुआ है.'

ये भी पढ़ें :चुनाव तो सद्दाम और गद्दाफी भी जीतते थे, संस्थाओं की आजादी अहम : राहुल गांधी

Last Updated : Mar 17, 2021, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details