नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की उत्पत्ति जानने के लिए अंतरराष्ट्री टास्क फोर्स बनाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया है. यह याचिका अभिनव भारत कांग्रेस द्वारा दायर की गई थी. याचिका में कोविड की उत्पत्ति और दूसरी लहर के दौरान मौतों के लिए जिम्मेदार की पहचान करने की मांग थी.
न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने याचिकाकर्ता से यह कहते हुए याचिका वापस लेने को कहा कि उनके पास ऐसा करने का अधिकार क्षेत्र नहीं है.
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हम अन्य देशों से जुड़े षड्यंत्र के सिद्धांतों में तल्लीन होने के बजाय अपने देश में महामारी के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेंगे. चीनी या अमेरिकी नागरिकों पर हमारा कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है.