दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : कई हिस्सों में भारी बारिश, पांच जिलों में रेड अलर्ट

केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया साथ ही कई नदियां उफान पर हैं. इसके मद्देनजर कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

rain
rain

By

Published : Oct 16, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 10:06 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया और कई नदियां उफान पर आ गईं. मौसम विभाग के अधिकारियों ने राज्य के पांच जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से दी गयी नवीनतम जानकारी के मुताबिक पथनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है.

कोट्टायम जिले के कूटिक्कल में भूस्खलन हुआ जिसमें 13 लोगों के लापता होने की खबर है. इस घटना में तीन घर बह गए हैं. एनडीआरएफ, पुलिस और दमकलकर्मी लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं, इडुक्की जिले के थोडुपुझा में जारी बारिश में एक कार बह गई जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. दमकल एवं बचाव कर्मी अन्य लापता सदस्यों की तलाश कर रहे हैं.

इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलाप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अरब सागर के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य में व्यापक स्तर पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है.

विजयन ने राज्य के लोगों से अगले 24 घंटे के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील करते हुए एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि दक्षिण और मध्य जिलों में बारिश पहले ही शुरू हो चुकी है तथा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शाम तक उत्तरी जिलों में भी बारिश तेज हो जाएगी.

पढ़ें :-केरल के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश, छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट

राजधानी तिरुवनंतपुरम के चम्पकमंगलम में लगातार भारी बारिश के कारण शुक्रवार की रात एक घर की दीवार का एक हिस्सा गिरने के हादसे में दो बच्चे बाल-बाल बच गए. हादसे के समय दोनों बच्चे सो रहे थे और दोनों को मामूली चोटें आई हैं.

जिलाधिकारी नवजोत खोसा ने लोगों को तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश के मद्देनजर पर्यटन स्थलों के अलावा नदियों और अन्य जल निकायों के पास जाने से बचने की सलाह दी है.

इस बीच, राजस्व मंत्री के राजन ने आपदा प्रबंधन कार्यक्रमों के साथ समन्वय करने और राज्य भर में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों की एक बैठक बुलाई है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details