नई दिल्ली :स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Smartphone brand realme) ने शुक्रवार को कहा कि उसने माधव शेठ (Madhav Sheth) को इंटरनेशनल बिजनेस यूनिट (International Business Unit ) के अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया है. उन्हें स्मार्टफोन उद्योग में पहले भारतीय वैश्विक सीईओ (first Indian global CEO) के रूप में जाना जाता है.
शेठ अब कंपनी के विदेशी व्यापार संचालन (overseas business operation) के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे, और सीधे रियलमी के संस्थापक और सीईओ (Founder and CEO of realme) स्काई ली (Sky Li) को रिपोर्ट करेंगे.
ली ने एक बयान में कहा कि शेठ ने अतीत में रियलमी के विदेशी व्यापार के विकास (development of realme's overseas business ) में जबरदस्त योगदान दिया है और हमें पूरा विश्वास है कि भविष्य में वह रियलमी को नई सफलताएं दिलाने और रियलमी के उत्पादों को लीप-फॉरवर्ड तकनीकों (leap-forward technologies) और ट्रेंड-सेटिंग डिजाइनों (trend-setting designs) के साथ और युवाओं तक ले जाएगें.