बेलगाम : कर्नाटक पुलिस ने बेलगाम रियल एस्टेट व्यवसायी हत्याकांड (Belgaum real estate businessman murdered case) की गुत्थी सुलझा ली है. बिजनेसमैन की हत्या में लिप्त सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (7 arrested in real estate businessman murdered case in karnataka) कर लिया है, जिसमें से एक उनकी दूसरी पत्नी है. वहीं, दो लोग मृतक के बिजनेस पार्टनर हैं. जबकि अन्य चार लोगों को बिजनेस के मर्डर की सुपारी दी गई थी. दरअसल, पति की हत्या की सुपारी दूसरी पत्नी ने ही दी थी, जिसमें मृतक के बिजनेस पार्टनर ने उसकी मदद की थी. मृतक एक रियल एस्टेट टाइकून था, जिसकी तीन पत्नियां हैं और वह एक राजा की जिंदगी जी रहा था.
पुलिस के मुताबिक, 15 मार्च को बेलगांव में रियल एस्टेट डेवलपर राजू मल्लप्पा डोड्डाबन्नावर (46) की हत्या हुई थी. वारदात वाले दिन राजू सुबह के वक्त अपनी कार से अस्पताल जा रहे थे, जहां उनकी पत्नी का इलाज चल रहा था. बदमाशों ने उनकी कार को रोका और उन पर पहले मिर्च पाउडर फेंका. इसके बाद धारदार हथियार से राजू पर हमला किया, जिसकी वजह से उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई थी. पुलिस को उस वक्त हत्या का कारण पारिवारिक कलह और बिजनेस को लेकर विवाद होने का संदेह था.
जांच के दौरान पुलिस को सारी जानकारी मिली. 22 साल पहले राजू की पहली शादी उमा से हुई थी. उमा से दो बच्चे हैं और दोनों मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि, चार साल पहले उमा अपने बच्चों को राजू के पास छोड़कर बैंगलोर चली गई थी. इसके बाद राजू की दूसरी शादी भी आठ साल पहले महाराष्ट्र के लातूर के किराना से हुई थी. किराना से भी राजू को दो बच्चे हैं. हालांकि, इस बीच राजू ने अपनी पहली शादी के बारे में बगैर बताए किराना से शादी कर ली थी, और दूसरी के बाद उसने तीसरी शादी भी एक साल पहले ही हलियाल तालुक की दीपाली से की है. अब वह तीन महीने की गर्भवती है. इसे लेकर किराना और राजू के बीच विवाद चल रहा था.
इधर, राजू का बिजनेस में किसी बात को लेकर अपने पार्टनर्स शशिकांत और धर्मेंद्र के साथ कहासूनी हो गई थी. वहीं, राजू की दूसरी पत्नी से भी नहीं बनती थी. इस वजह से पत्नी किराना और दोनों बिजनेस पार्टनर ने मिलकर राजू की हत्या की साजिश रची. उन्होंने जय कर्नाटक संगठन के जिलाध्यक्ष संजय राजपूत से संपर्क कर 10 लाख रुपये की सुपारी दी. संजय राजपूत ने इस काम के लिए तीन बदमाशों को लगाया था. 15 मार्च की सुबह करीब छह बजे राजू की हत्या के बाद घटनास्थल पर दूसरी पत्नी किराना और बिजनेस पार्टनर धर्मेंद्र पहुंच जाते हैं और पुलिस को इसकी खबर देते हैं.
बेलगाम ग्रामीण पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स निकाले, जिसके बाद पुलिस को पहला शक बिजनेस पार्टनर पर और फिर दूसरी पत्नी किराना पर हुआ. उन्होंने तीनों को हिरासत में लिया, जहां पूछताछ के दौरान ही आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.