दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार :केंद्र सरकार

विंत मंत्री निर्मला सीतारमण ने उघोत जगत की सालाना बैठक को संबोझित करते हुए कहा कि , सरकार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार है.

विंत मंत्री निर्मला सीतारमण
विंत मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Aug 12, 2021, 6:42 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए हर जरूरी कदम उठाने की कोशिश कर रही है.

सीतारमण ने उद्योग मंडल सीआईआई की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गई है. पाबंदियों को हटाए जाने के बाद से अर्थव्यवस्था में तेजी और पुनरूद्धार के संकेत मिले हैं.

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं विदेशी मुद्रा भंडार जुलाई में बढ़कर 620 अरब डॉलर पर पहुंच गया.वित्त मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सुधारों को लेकर प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़े-सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिन्द्रा के शेयरों में आई तेजी

यहां तक कि महामारी के दौरान भी सरकार ने सुधारों को आगे बढ़ाया गया है. पिछले साल केंद्र ने कृषि कानूनों और श्रम सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने उद्योग जगत को आगे आने और अर्थव्यवस्था में निवेश बढ़ाने का आह्वान किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details