दिल्ली

delhi

पेट्राेलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिए ये बड़े संकेत, पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से लोगों को मिलेगी राहत

By

Published : Apr 4, 2021, 3:36 PM IST

पेट्राेलियम मंत्री ने भराेसा दिया है कि आने वाले दिनाें में पेट्राेल, डीजल और एलपीजी की कीमताें में और गिरावट हाेगी.

धर्मेंद्र प्रधान
धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली : पेट्राेलियम पदार्थाें की लगातार बढ़ती कीमताें से आम जनता परेशान है. ऐसे में लाेगाें के लिए राहत भरी खबर है. पेट्राेलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्राेलियम पदार्थाें की लगातार बढ़ती कीमताें पर बड़ी बात कही है.

पेट्राेल, डीजल और घरेलू गैस की लगातार बढ़ती कीमताें पर परेशान आम जनता काे राहत देते हुए पेट्राेलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पेट्राेल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

इतना ही नहीं आने वाले दिनाें में इसकी कीमतें और भी कम हाेने की उम्मीद है.

उन्हाेंने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में हाेने वाली गिरावट का लाभ भी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :पेट्रोलियम मंत्री का अजीबो-गरीब बयान, कहा-ठंड के कारण बढ़े रसोई गैस के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details