नई दिल्ली : पेट्राेलियम पदार्थाें की लगातार बढ़ती कीमताें से आम जनता परेशान है. ऐसे में लाेगाें के लिए राहत भरी खबर है. पेट्राेलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्राेलियम पदार्थाें की लगातार बढ़ती कीमताें पर बड़ी बात कही है.
पेट्राेल, डीजल और घरेलू गैस की लगातार बढ़ती कीमताें पर परेशान आम जनता काे राहत देते हुए पेट्राेलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पेट्राेल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है.