हरिद्वार:पश्चिमबंगाल विधानसभा चुनाव की रैलियों में उमड़ी भीड़ के बाद चारों ओर यही चर्चा है कि कुंभ मेले में आखिरकार इतनी पाबंदियां क्यों है? क्या कोरोना चुनावों में नहीं जाता और धार्मिक आयोजनों में आ जाता है. बता दें, हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा है. जहां सरकार ने कोरोना का हवाला देकर कई पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन श्रद्धालु और साधु-संतों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. दूर-दूर से लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं, लेकिन श्रद्धालु सरकार पर कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं. ऐसे ही बंगाल चुनाव में वोट डालकर हरिद्वार पहुंचे एक दल से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. जहां वे सरकार के फरमान पर काफी असंतुष्ट नजर आए.
दरअसल, पश्चिम बंगाल में वोट डालने के बाद कुंभ मेले में आए वर्धमान जिले के 40 लोगों ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ऐसा कुंभ उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. जबकि, राजनीतिक रैलियों में भीड़ जमकर उमड़ रही थी. मौजूदा समय में हालात बहुत बुरे हैं. पूर्व में लगे कुंभ मेलों में जो भव्यता और दिव्यता दिख रही थी, वह यहां पर नदारद है.
पढ़ेंःशाही स्नान से पहले हरिद्वार में फटा कोरोना बम, संतों सहित 401 लोग मिले पॉजिटिव