दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RBSE 12th Result 2021: 12वीं बोर्ड कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का रिजल्ट जारी - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से 12वीं (12th Board Result) के तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया गया.

RBSE 12th Result 2021
RBSE 12th Result 2021

By

Published : Jul 24, 2021, 4:44 PM IST

अजमेर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकाय का रिजल्ट घोषित किया गया. रिजल्ट को लेकर करीब 9 लाख विद्यार्थिंयों का इंतजार खत्म हो गया है. परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारोली ने किया. इस बार के परीक्षा परिणाम में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया है.

बता दें, कोरोना महामारी के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा नहीं हो सका था. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी के बताए गए फॉर्मूले के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार किया. इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है और न ही टॉपर घोषित किया गया.

जानकारी के अनुसार इस बार 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 82 हजार 112 छात्रों ने आवेदन किया था. वहीं, 12वीं मूक बधिर परीक्षा के लिए 809 छात्र और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं के लिए 3800 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था. इस कारण पिछले साल से इस बार 70 हजार अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होंगे.

वहीं, साल 2020 की बात करें तो 12वीं के परिणाम में 8 लाख 52 हजार विद्यार्थियों में से 74 हजार 221 विद्यार्थी फेल हो गए थे. 12वीं आर्ट्स में 53,099 छात्र और कॉमर्स में 1989 और विज्ञान में 19,073 विद्यार्थी पास नहीं हो पाए थे.

छात्र सीधे इस लिंकhttps://rajresults.nic.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (Rajasthan Board RBSE 12th Result 2021) चेक कर सकते हैं.

पढ़ें- CISCE बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details