अजमेर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकाय का रिजल्ट घोषित किया गया. रिजल्ट को लेकर करीब 9 लाख विद्यार्थिंयों का इंतजार खत्म हो गया है. परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारोली ने किया. इस बार के परीक्षा परिणाम में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया है.
बता दें, कोरोना महामारी के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा नहीं हो सका था. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी के बताए गए फॉर्मूले के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार किया. इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है और न ही टॉपर घोषित किया गया.
जानकारी के अनुसार इस बार 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 82 हजार 112 छात्रों ने आवेदन किया था. वहीं, 12वीं मूक बधिर परीक्षा के लिए 809 छात्र और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं के लिए 3800 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था. इस कारण पिछले साल से इस बार 70 हजार अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होंगे.