पटना:झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर और ऑफिस से ईडी ने 300 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति बरामद की है. इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमला करते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तंज कसा है.
'ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है?'-रविशंकर प्रसाद: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है? वे देश में मोहब्बत की दुकान खोज रहे थे. लेकिन अब कांग्रेस के एमपी के अपने और परिवार के कई स्थानों से 250-300 करोड़ रुपया कैश मिला है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है.भ्रष्टाचार की मूर्ति है कांग्रेस पार्टी.
"इंडिया गठबंधन में आपने देखा होगा बंगाल में कितने से करोड़ रुपये मिले. पैसे मिलते जा रहे हैं, मंत्री जेल जा रहे हैं लेकिन सोच वही है. ईडी और सीबीआई का इतना हल्ला करते थे, उसका जवाब तीन प्रदेश की जनता ने दे दिया है. मोदी जी का आह्वान था भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई और उसके साथ देश खड़ा है."-रविशंकर प्रसाद, भाजपा नेता
'प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता': इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात है. जैसे उन्होंने दुनिया में देश की शान बढ़ाई है चुनाव में उसी की जीत दिखी.
ममता बनर्जी पर रविशंकर प्रसाद का हमला:रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप बेबुनियाद है. सांसद पैसे लेकर सवाल पूछे, विदेश से लॉगइन हो तो क्या कार्रवाई नहीं होगी. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भी 11 सांसद को निष्कासित किया गया था. सभी कुछ हजार रुपये के स्टिंग ऑपरेशन में पकड़ाए थे. यहां तो करोड़ों का मामला है.