दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है? कांग्रेस MP के ठिकानों से करोड़ों कैश मिलने पर रविशंकर का राहुल गांधी से सवाल

Ravi Shankar Prasad: झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अवैध संपत्ति मिलने पर भाजपा हमलावर है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है.

म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 6:01 PM IST

रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर हमला

पटना:झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर और ऑफिस से ईडी ने 300 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति बरामद की है. इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमला करते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तंज कसा है.

'ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है?'-रविशंकर प्रसाद: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है? वे देश में मोहब्बत की दुकान खोज रहे थे. लेकिन अब कांग्रेस के एमपी के अपने और परिवार के कई स्थानों से 250-300 करोड़ रुपया कैश मिला है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है.भ्रष्टाचार की मूर्ति है कांग्रेस पार्टी.

"इंडिया गठबंधन में आपने देखा होगा बंगाल में कितने से करोड़ रुपये मिले. पैसे मिलते जा रहे हैं, मंत्री जेल जा रहे हैं लेकिन सोच वही है. ईडी और सीबीआई का इतना हल्ला करते थे, उसका जवाब तीन प्रदेश की जनता ने दे दिया है. मोदी जी का आह्वान था भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई और उसके साथ देश खड़ा है."-रविशंकर प्रसाद, भाजपा नेता

'प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता': इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात है. जैसे उन्होंने दुनिया में देश की शान बढ़ाई है चुनाव में उसी की जीत दिखी.

ममता बनर्जी पर रविशंकर प्रसाद का हमला:रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप बेबुनियाद है. सांसद पैसे लेकर सवाल पूछे, विदेश से लॉगइन हो तो क्या कार्रवाई नहीं होगी. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भी 11 सांसद को निष्कासित किया गया था. सभी कुछ हजार रुपये के स्टिंग ऑपरेशन में पकड़ाए थे. यहां तो करोड़ों का मामला है.

लालू की तिरुपति यात्रा पर रविशंकर:बीजेपी की लोकसभा चुनाव में हार के लालू के बयान पर भी रविशंकर प्रसाद ने हमला किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव 2014 से यही बोल रहे हैं. मंदिर जाएं आशीर्वाद लें लेकिन एक तरफ सनातन पर खामोशी और दूसरी तरफ तिरुपति की यात्रा, इसका जवाब देना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें-

'झारखंड में प्रोमो है, जल्द ही बिहार में पूरी फिल्म चलेगी', कांग्रेस MP के ठिकाने से 300 करोड़ कैश मिलने पर बोले मांझी

'करप्शन और कांग्रेस सगी बहनें, जहां एक जाती है, दूसरी खुद चली आती है'

झारखंड के कांग्रेस सांसद की शराब कंपनियों पर आईटी रेड, ओडिशा के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा नकद जब्त!

ABOUT THE AUTHOR

...view details