लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य किसी भी राज्य में राष्ट्रीय लोक दल लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में नहीं उतरेगी. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. अन्य राज्यों में पार्टी का पूरा फोकस विधानसभा चुनाव लड़ने पर रहेगा. इसके लिए आरएलडी ने I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सामने सीटों की डिमांड शुरू कर दी है. पार्टी के नेता उम्मीद जाता रहे हैं कि गठबंधन के सभी घटक दल एकजुट होकर सीटों का आपसी बंटवारा करेंगे. जिस राज्य में जिस पार्टी का पावर होगा वहां पर उसे ताकत के अनुसार सीटें भी दी जाएंगी.
यूपी में लोकसभा के लिए 12 सीटों की मांग :सूत्रों के मुताबिक, I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक दल ने अब लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सामने सीटों की डिमांड शुरू कर दी है. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि आरएलडी ने समाजवादी पार्टी से कुल 12 सीटों की डिमांड की है. आरएलडी ने सपा से इसलिए इतनी सीटें मांगी हैं क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी का दावा है कि आरएलडी के प्रत्याशी ही चुनाव जीतने में सफल हो सकेंगे. विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने गठबंधन में मिलकर लड़ा था, यह गठबंधन अभी तक जारी है. यही वजह है कि लोकसभा के लिए भी आरएलडी की तरफ से समाजवादी पार्टी से सीटों की डिमांड की जा रही है. आरएलडी के नेता उम्मीद जाता रहे हैं कि समाजवादी पार्टी डिमांड के मुताबिक सीटें देगी.