दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में पहली बार मिला दुर्लभ कीटभक्षी पौधा, शिकार पर रहता है जिंदा - दुर्लभ कीटभक्षी पौधे की खोज

उत्तराखंड वन विभाग की अनुसंधान विंग हल्द्वानी की टीम ने चमोली के गोपेश्वर में एक दुर्लभ कीटभक्षी पौधे की खोज की है. यह पौधा 36 साल बाद भारत में देखा गया है. यह पौधा कीड़े-मकोड़ों के लार्वे खाकर उनसे नाइट्रोजन प्राप्त करता है. पौधा शिकार के खून पर ही जीवित रहता है.

rare carnivorous plant
दुर्लभ कीटभक्षी पौधा

By

Published : Jun 26, 2022, 11:27 AM IST

हल्द्वानीःविलुप्त प्रजातियों के पौधों को संरक्षित करने का काम कर रहा उत्तराखंड वन विभाग की अनुसंधान विंग अपने कई उलब्धियों के लिए जाना जाता है. इसी के तहत अनुसंधान केंद्र ने चमोली के गोपेश्वर रेंज के मंडल घाटी में यूट्रिकुलरिया फुरसेलटा (लेंटीबुलरियासी) नाम की कीटभक्षी पौधे की एक दुर्लभ प्रजाति को ढूंढ निकाला है.

उत्तराखंड वन विभाग की अनुसंधान विंग हल्द्वानी की एक टीम ने एक बहुत ही दुर्लभ मांसाहारी पौधों की प्रजातियों की खोज की है और इसे 'जर्नल ऑफ जापानी बॉटनी' में प्रकाशित किया गया है, जो कि प्लांट टैक्सोनॉमी और वनस्पति विज्ञान पर 106 साल पुरानी पत्रिका है. उत्तराखंड वन विभाग की इस प्रतिष्ठित पत्रिका में यह पहला प्रकाशन है. सितंबर 2021 में, उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग की एक टीम, जिसमें रेंज अधिकारी हरीश नेगी और जेआरएफ मनोज सिंह शामिल थे. उन्होंने गोपेश्वर के मंडल घाटी में इस मांसाहारी पौधे यूट्रिकुलरिया फुरसेलटा (Utricularia furcellata plant) की खोज की.

36 साल बाद मिला मांसाहारी पौधाःउत्तराखंड मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान) संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि यह कीटभक्षी पौधा केवल उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि भारत के पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पहली बार दुर्लभ मांसाहारी पौधे को रिकॉर्ड किया गया है. 1986 के बाद इस प्रजाति को भारत के किसी भी हिस्से में नहीं देखा गया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन स्थल के भीतर भारी जैविक दबाव होने के कारण इस प्रजाति को खतरे का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःगर्मी की तपिश से बेजुबान भी बेहाल, आबादी का रुख कर रहे जंगली जानवर

पौधा करता है शिकारः मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी के मुताबिक, यह मांसाहारी पौधा एक जीनस से संबंधित है जिसे आमतौर पर ब्लैडरवॉर्ट्स के रूप में जाना जाता है जो जाल के लिए सबसे परिष्कृत और विकसित पौधों की संरचनाओं में से एक का उपयोग करता है. यह यूट्रिकुलरिया फुरसेलटा कीटभक्षी पौधा है जो कीड़े-मकोड़ों के लार्वे खाकर उनसे नाइट्रोजन प्राप्त करता है. यह पौधा अपने शिकार के खून पर ही जीवित रहता है.

इसका संचालन केवल एक यांत्रिक प्रक्रिया पर आधारित है, जिसमें ट्रैप दरवाजे के अंदर शिकार को आकर्षित करने के लिए एक वैक्यूम के रूप में नजर आता है. ये पौधे ज्यादातर ताजे पानी और गीली मिट्टी में पाए जाते हैं. यह खोज उत्तराखंड में कीटभक्षी पौधों के अध्ययन की एक परियोजना का हिस्सा थी, जिसे वर्ष 2019 में अनुसंधान सलाहकार समिति (आरएसी) द्वारा अनुमोदित किया गया था. यह राज्य में इस तरह का पहला व्यापक अध्ययन था और अब तक लगभग 20 पौधों की प्रजातियां पर रिसर्च किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details