दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिजाब विवाद: भाजपा विधायक रेणुकाचार्य ने दिया विवादित बयान, बाद में मांगी माफी - Karnataka BJP MLA Renukacharya on hijab

हिजाब विवाद पर कर्नाटक के भाजपा विधायक रेणुकाचार्य ने भी हाल ही में बयान दिया. उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कुछ कपड़े पुरुषों को 'उत्तेजित' करते हैं.

Karnataka BJP MLA Renukacharya
भाजपा विधायक रेणुकाचार्य

By

Published : Feb 10, 2022, 8:52 AM IST

बेंगलूरु: देश में चल रहे हिजाब विवाद के बीच, कर्नाटक के भाजपा विधायक रेणुकाचार्य ने भी बुधवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कुछ कपड़े पुरुषों को 'उत्तेजित' करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेजों में छात्राओं के ऐसी यूनिफॉर्म होनी चाहिए जो उनके शरीर को ढके. हमारे देश में महिलाओं का सम्मान है और हम उन्हें मां मानते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केरल और बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि स्कूल और कॉलेज में यूनिफॉर्म अनिवार्य है और सरकार ने भी यही कहा है. छात्राओं के पोशाक के लिए बिकनी शब्द का इस्तेमाल करना निंदनीय है. ये बातें उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहीं.

पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि इस तरह के कपड़े पुरुषों को उत्तेजित करते हैं. हालांकि मामले को विवाद का रूप लेता देख उन्होंने कुछ ही घंटों के भीतर उन्होंने अपनी टिप्पणी पर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि, 'अगर मेरी टिप्पणी से मेरी किसी बहन को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं. मेरा इरादा किसी महिला को के सम्मान को चोट पहुंचाने या अपमान करने का नहीं था.

इससे पहले चाहे प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया था कि, चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब, यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है. यह अधिकार उसे भारतीय संविधान द्वारा दिया गया है. महिलाओं को परेशान करना बंद करो.

यह भी पढ़ें- हिजाब विवाद पर बोलीं प्रियंका गांधी, बिकनी, घूंघट, जींस या हिजाब, महिलाओं को है कपड़े चुनने का अधिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details