दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में भाजपा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

उत्तराखंड में भाजपा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. विधायक ने इसे छवि बिगाड़ने की कोशिश बताया है. आप ने उनसे इस्तीफे की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

विधायक सुरेश राठौर
विधायक सुरेश राठौर

By

Published : Jul 2, 2021, 5:45 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है. थाना बहादराबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

एक महिला ने राठौर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक ने आरोप लगाने वाली महिला और उसके दो अन्य साथियों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. विधायक ने इस महिला पर 36 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था, जिसमें ज्वालापुर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

अब महिला ने कोर्ट के आदेश से विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ बहादराबाद थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. बहादराबाद एसओ का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, इस मामले में हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले में सभी तथ्यों को खंगालने में जुटी है.

राजनीतिक छवि बिगाड़ने की कोशिश : विधायक

मुकदमा दर्ज होने के बाद 'ईटीवी भारत' से बातचीत में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि वह पुलिस का सहयोग करेंगे. उनका कहना है कि 'आरोपियों ने अदालत को गुमराह किया है. ये नहीं बताया गया कि उनपर आरोप लगाने वाले लोग पहले ही फिरौती के मामले में जेल जा चुके हैं.'

राठौर ने कहा कि उनकी राजनीतिक छवि बिगाड़ने का काम किया जा रहा है और इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि वो लोग हैं जिनको उन्होंने चुनावों में हराया था. राठौर ने कहा है कि आरोप लगाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन वो पूरे मामले पर पुलिस का सहयोग करेंगे.

आप ने मांगा इस्तीफा

इस मामले में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी विधायक राठौर पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि बीजेपी के विधायक दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न के मामलों में सबसे आगे हैं. ऐसे में विधायक सुरेश राठौर को पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता के नाम का जिक्र फैसले में किए जाने पर सुप्रीम काेर्ट ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details