ऋषिकेश :मीरा नगर स्थित नंदकिशोर त्यागी के घर में गुरुवार सुबह एक गुलदार घुस आया. गुलदार के घुसने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार की तलाश शुरू की. तभी गुलदार ने रेंजर पर हमला बोल दिया. गुलदार के हमले में रेंजर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश के एम्स भेजा गया है.
बता दें मीरा नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक गुलदार नंदकिशोर के घर में घुस गया. गुलदार को देखने के बाद आसपास हड़कंप मच गया. गुलदार भी घर के भीतर छुप गया. गुलदार के घर में घुसने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम भी पूरे फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद गुलदार की तलाश शुरू की गई.जिस घर में गुलदार घुसा था उस घर में ऋषिकेश के वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी डंडे के साथ अंदर घुसे. जैसे ही वे भीतर घुसे गुलदार ने रेंजर पर हमला बोल दिया. लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भाग निकला. फिलहाल गुलदार मीरा नगर स्थित एक खेत के भीतर छुपा हुआ है. वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.