दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : ऑक्सीजन सपोर्ट पर आजम खां, हालत गंभीर

राजधानी के मेदांता अस्पताल (medanta hospital) में भर्ती सपा सांसद आजम खां की तबीयत आज फिर बिगड़ गई. उनकी हालत गंभीर है, लेकिन नियंत्रण में है. उनका ऑक्सीजन सपोर्ट बढ़ाया गया है.

ऑक्सीजन सपोर्ट पर आजम खां
ऑक्सीजन सपोर्ट पर आजम खां

By

Published : May 31, 2021, 5:30 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा सांसद आजम खां की तबीयत रविवार को फिर बिगड़ गई. कुछ दिनों पहले उनकी हालत में सुधार हुआ था, लेकिन फिर से उनकी तबीयत नाजुक है. यह जानकारी रविवार को मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने दी.

कोरोना संक्रमित आजम खां के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर पाया गया है. उनका संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया है. इसकी वजह से रविवार को उनका ऑक्सीजन सपोर्ट 3 लीटर से बढ़ाकर 5 लीटर प्रति मिनट कर दिया गया है. उनको ICU में क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबीयत अभी क्रिटिकल, लेकिन नियंत्रण में है

आजम खां का ऑक्सीजन सपोर्ट बढ़ाया

निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने कहा कि इस समय आजम खां की तबीयत बिगड़ी है. हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है. ICU में क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

पढ़ें -तमिलनाडु कांग्रेस प्रमुख ने जीएसटी पर राज्य के वित्तमंत्री के रुख का समर्थन किया

उन्हें फेफड़े में फाइब्रोसिस की वजह से ऑक्सीजन की कमी हुई. इसके बाद उनका ऑक्सीजन सपोर्ट बढ़ाकर पांच लीटर प्रति मिनट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details