रामपुर:समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर विधायक मोहम्मद आजम खान ने अपनी सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के गनर वापस लौटा दिए हैं. उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. उनकी सुरक्षा में यूपी पुलिस के तीन गनर तैनात थे. इतना ही नहीं, आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम भी सुरक्षा में मिले एक गनर को बिना जानकारी दिए 'लापता' हो गए हैं. ऐसे में सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मी वापस रामपुर आ गए हैं और उन्होंने अपनी आमद रामपुर में दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक, आजम खान 23 सितंबर को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में थे. आजम खान ने बिना कोई वजह बताए सुरक्षाकर्मियों को वापस जाने को कह दिया, जिसके बाद से उनकी कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है. वहीं, सपा विधायक अब्दुल्ला आजम अपने सुरक्षाकर्मी को छोड़कर 'गायब' हो गए. उनका गनर 22 सितंबर से उन्हें ढूंढ रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब दोनों पिता-पुत्र विधायकों को लेकर पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि जब वे सुरक्षा को वापस लेना चाहेंगे उन्हें सुरक्षा दी जाएगी.