दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामनगरी का रेलवे स्टेशन अब अयोध्या धाम जंक्शन, सीएम योगी की इच्छा हुई पूरी

अयोध्या जंक्शन अब अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. सीएम योगी की इच्छा के अनुरूप इसका नाम बदला गया है. भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

fd
fd

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 8:48 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 10:17 PM IST

अयोध्या : आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या जंक्शन की नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे, लेकिन इससे पूर्व ही इसका नाम अब अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. फैजाबाद संसदीय सीट से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने एक पोस्ट जारी कर यह जानकारी दी है कि अयोध्या जंक्शन को अब अयोध्या धाम जंक्शन के रूप में जाना जाएगा. इसके लिए वह प्रधानमंत्री और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.

बता दें कि 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या जंक्शन का निरीक्षण करते समय इसका नाम अयोध्या धाम करने की इच्छा जाहिर की थी. इसके साथ ही सीएम योगी ने रेल अधिकारियों को भी अपनी इच्छा से अवगत कराया था. इसके बाद अब अयोध्या जंक्शन का नाम परिवर्तित करने की जानकारी सोशल मीडिया पर जारी हो गई है. भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने जो सूचना जारी की है, उसमें कहा है - प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. भाजपा सांसद ने इसके लिए पीएम मोदी के साथ ही रेल मंत्री का भी आभार जताया है.

बता दें कि अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही हैं. पीएम मोदी इस दिन अयोध्या जंक्शन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही करीब छह हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात रामनगरी को देंगे. इस कार्यक्रम को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अयोध्या में डेरा डाल रखा है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर की नींव रखी थी दलित समाज के कामेश्वर चौपाल ने, मंदिर निर्माण संघर्ष की कहानी उन्हीं की जुबानी

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए संतों की मांग, 22 जनवरी का अवकाश हो घोषित, तभी घर-घर जलेंगे दीपक

Last Updated : Dec 27, 2023, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details