दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी ने काबुल नदी के जल से किया रामलला का जलाभिषेक

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं. उन्होंने अफगानिस्तान की काबुल नदी के भेजे गए जल से अयोध्या स्थित रामलला का अभिषेक किया है. अफगानिस्तान की एक बेटी ने पीएम मोदी को काबुल नदी का जल भेजकर रामलला का अभिषेक कराने का आग्रह किया था.

सीएम
सीएम

By

Published : Oct 31, 2021, 6:01 PM IST

अयोध्या :पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अफगानिस्तान की बेटी ने काबुल नदी के जल से भगवान श्रीरामलला के अभिषेक करने का अनुरोध किया था. लिहाजा, काबुल नदी और गंगाजल को एक साथ मिलाकर सीएम रामलला का जलाभिषेक किया गया है. सीएम ने कहा अफगान की बालिका ने डर के साये में जी रहीं उन तमाम बालिकाओं और महिलाओं के दर्द को वहां से भेजा है. उन्हें श्रीराम के पावन जन्मस्थली पर इस जल को अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

सीएम योगी ने काबुल नदी के जल से किया रामलला का जलाभिषेक

अपने पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर बाद करीब 2:00 बजे भगवान राम की पावन जन्मस्थली धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचे.

सीएम योगी ने काबुल नदी के जल से किया रामलला का जलाभिषेक

अयोध्या एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद सड़क मार्ग के जरिए सीएम योगी सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. जहां पर उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन कर आरती उतारी. दर्शन करने के बाद सीएम योगी ने मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा भी लिया. फिर उन्होंने अफगानिस्तान की एक बेटी द्वारा भेजे गए काबुल नदी के जल को गंगा जल मिलाकर वैदिक मंत्रोचार के बीच मंदिर निर्माण में अर्पित किया.

काबुल की सभी बेटियों के प्रति हमारी संवेदना

सीएम योगी ने कहा कि काबुल की रहने वाली एक बच्ची ने अपनी श्रद्धा से भगवान राम के मंदिर निर्माण में काबुल की नदी का जल भेजा है. मंदिर निर्माण की योजना में हमने तय किया था कि मंदिर निर्माण में सभी नदियों का जल हम प्रयोग में लाएंगे.

इसी भावना से प्रभावित होकर काबुल की बच्ची ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर अपनी भावना से अवगत कराया और काबुल की नदी का विशेष जल राम मंदिर निर्माण में अर्पित करने की इच्छा जताई. उस जल को अयोध्या में लाकर राम मंदिर निर्माण में अर्पित करने का सौभाग्य मुझे मिला है. यह कार्य मैंने किया है मेरी काबुल की सभी बच्चियों और वहां की दशा को देखते हुए मेरी सहानुभूति है.

पढ़ें :उत्तर प्रदेश: सिर्फ 1000 रुपये में मलिन बस्ती के लोगों को मिलेगा घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details