दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Biranpur: भुनेश्वर साहू को रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि, बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - भुनेश्वर साहू के परिजनों से रमन सिंह ने मुलाकात की

बेमेतरा के बिरनपुर में शुक्रवार को पूर्व सीएम रमन सिंह पहुंचे. इस हिंसा की भेंट चढ़ चुके भुनेश्वर साहू के परिजनों से रमन सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान रमन सिंह के साथ बिरनपुर जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया. जिसमें बीजेपी नेता शिवरतन शर्मा भी शामिल थे.

Raman Singh target Baghel government
बिरनपुर पहुंचे रमन सिंह

By

Published : Apr 28, 2023, 10:08 PM IST

बिरनपुर पहुंचे रमन सिंह

बेमेतरा: बिरनपुर में हिंसा और बवाल खत्म हो गया. लेकिन राजनीति का दौर बदस्तूर जारी है. शुक्रवार को बीजेपी नेताओं का दल बिरनपुर पहुंचा. इस दल की अगुवाई पूर्व सीएम रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कर रहे थे. नेताओं के दल में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे. बिरनपुर पहुंचने के से पहले कई बीजेपी नेताओं को पुलिस ने कंतेली में रोक दिया. लेकिन बांकी नेता रमन सिंह के साथ बिरनपुर पहुंचे. इस दौरान रमन सिंह ने बेमेतरा हिंसा में मारे गए युवक भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी.

यहां तुष्टिकरण की राजनीति हो रही: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि" बेमेतरा में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है.जो नाम पीड़ित परिवार ने दिया है. उसमें 11 लोगों पर कार्रवाई हुई. बांकी लोगों को छोड़ दिया गया है. साहू समाज के लोगों पर 36 से ज्यादा केस बन चुके हैं. यहां लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. लोगों को आतंकित किया जा रहा है. गांव वालों की बातें सुनकर आंख में आंसू आ जाता है. मैं यहां क वरिष्ठ अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि भुनेश्वर साहू के परिवार की मांगों को पूरा करें. जो भी दोषी हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई करें. जो गुनहगार हैं. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सभी पुलिसकर्मियों को इस ओर सोचना चाहिए. भेदभाव को भुलाकर राजीनितक चश्मे को हटाकर पुलिस को काम करना चाहिए. परिवार अयुर यदु का नाम ले रहा है. लेकिन वह खुलेआम घूम रहा है. मंत्रीजी को उसका संरक्षण मिला हुआ है."

आरोपी को मिला मंत्री जी का संरक्षण: बीजेपी नेताओं ने भुनेश्वर साहू के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान रमन सिंह ने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. रमन सिंह ने कहा कि" गांव में सब जान रहे हैं कि आरोपी कौन है. लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है. गांव का बच्चा बच्चा बोल रहै कि वे दोषी हैं. लेकिन मंत्री जी का संरक्षण आरोपी को मिला है. मंत्री जी के संरक्षण में आरोपी घूम रहा है. अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जो भी पुलिस के विरोध में बोलता है. उसे गिरफ्तार कर लिया जाता हैं. हम इस मसले में जल्द बैठक कर निर्णय लेंगे"

ये भी पढ़ें: bemetara violence: बिरनपुर हिंसा के 14 आरोपियों को साजा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीजेपी नेताओं के दौरे से अलर्ट पर प्रशासन: बीजेपी नेताओं के दौरे को लेकर बेमेतरा प्रशासन अलर्ट पर था. जगह जगह बैरिकेडिंग की गई थी. पूरे बेमेतरा और बिरनपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. बेमेतरा से बिरनपुर तक कुल 4 बैरिकेट्ड लगाए गए थे. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के काफिले के पीछे बड़ी संख्या में आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कंतेली में रोक लिया. जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पुलिस में जमकर झूमा झटकी भी हुई है. रुक जाने वाले भाजपाई में भाजपा नेता शिवरतन शर्मा भी शामिल थे जो देर शाम बिरनपुर पहुंचे.

बिरनपुर में क्या हुआ था: बिरनपुर में बीते 8 अप्रैल 2023 को दो बच्चों की लड़ाई ने बड़ा रूप ले लिया. साइकिल चलाने से शुरू हुए इस विवाद में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में भुनेश्वर साहू की मौत हो गई. उसके बाद 10 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया था. इस बंद में फिर बिरनपुर में हिंसा हुई. एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. उसके अगले दिन एक पिता पुत्र की लाश मिली. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details