दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर निर्माण : इन कंपनियों को दी गईं खास जिम्मेवारियां - टाटा कंपंनी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य एलएंडटी को सौंपा गया है. वहीं, कार्य की देखरेख की जिम्मेदारी टाटा कंपंनी को दी गई है. एक दिन के अयोध्या दौरे पर आए विश्वरूपसना तीर्थ स्वामीजी ने यह जानकारी दी है.

rama mandir construction work handed over the L&
अयोध्या दौरे पर आए विश्वरूपसना तीर्थ स्वामीजी ने दिया बयान

By

Published : Nov 2, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 10:00 PM IST

उडुपी :विश्वरूपसना तीर्थ स्वामीजी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण कार्य एलएंडटी और टाटा कंपंनी को सौंप दिया गया है. उत्तर भारत के दौरे पर अयोध्या आए विश्वप्रेरणा दीक्षा स्वामीजी ने यह बात कही. विश्वरूपसना तीर्थ स्वामीजी ने वहां पर राम मंदिर के निर्माण के लिए संत सम्मेलन में भी भाग लिया.

मीडिया से बात करते हुए दिया बयान

मीडिया से बात करते हुए विश्वरूपसना तीर्थ स्वामीजी ने कहा कि एलएंडटी को राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, टाटा को राम मंदिर निर्माण कार्य की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है. दो कंपनियों ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार भी कर लिया है. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय निर्माण के प्रभारी होंगे.

पढ़ें:1000 साल तक राम मंदिर के टिके रहने पर हुआ मंथन

इससे पहले शनिवार को हुई थी कंपनी के साथ बैठक

वहीं, इससे पहले शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में ट्रस्ट के सदस्यों और कार्यदायी संस्था एलएंडटी के इंजीनियरों की बैठक भी हुई थी. जिसमें राम मंदिर के 1000 साल तक टिके रहने पर मंथन हुआ था. बैठक में राम मंदिर निर्माण में उच्च तकनीक का प्रयोग करने के लिए टाटा कंसल्टिंग कंपनी के इंजीनियरों से भी विचार विमर्श किया गया था.

Last Updated : Nov 2, 2020, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details