दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर निर्माण : जल्द शुरू होगा नींव की भराई का कार्य - नींव की भराई का कार्य

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की नींव में अब मैटीरियल की भराई होगी. इस दौरान मैटीरियल की एक-एक फुट मोटी मजबूत लेयर बनाकर नींव का निर्माण होगा.

राम मंदिर निर्माण
राम मंदिर निर्माण

By

Published : Apr 11, 2021, 6:15 PM IST

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में राम मंदिर निर्माण को लेकर दो दिवसीय बैठक हुई. रविवार को बैठक में मंदिर निर्माण संबंधी तमाम बिंदुओं पर निर्णय किया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि राम मंदिर की नींव में अब मैटीरियल की भराई होगी. इस दौरान मैटीरियल की एक-एक फुट मोटी मजबूत लेयर बनाकर नींव का निर्माण होगा.

मंदिर के फर्श तक 48 लेयर बनेंगी. रविवार को राम मंदिर निर्माण समिति ने टाटा इंजीनियरिंग कंपनी व L&T की तकनीकी टीम के साथ बैठक के बाद इस बात पर सहमति जताई है.

तकनीकी पहलुओं पर चर्चा
सर्किट हाउस में मंदिर निर्माण समिति चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को पहले फेज की बैठक खत्म हो चुकी है. इसमें मंदिर निर्माण के अगले चरण को शुरू करने को लेकर तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई है. मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्‍यक्ष स्‍वामी गोविंद देव गिरि व तकनीकी विशेषज्ञों की टीम वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए बैठक से जुड़ी रही.

नींव की भराई को लेकर चर्चा
ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि बैठक में राम मंदिर परिसर के अंदर के विकास को लेकर चर्चा हुई है. आने वाले मौसम को देखते हुए निर्माण को लेकर रणनीति बन रही है. किस तरह से राम मंदिर निर्माण की प्रगति को आगे बढ़ाया जाए और नींव की भराई पर भी चर्चा हुई है.

आपको बता दें कि नृपेंद्र मिश्र शुक्रवार की शाम अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शनकर पूजा अर्चना की थी. शनिवार को चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने सुबह की पाली में मंदिर परिसर में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर तकनीकी जानकारी ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details