मुंबई : पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के सबसे भरोसेमंद सहयोगी और विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) राम खांडेकर का लंबी बीमारी के बाद नागपुर में निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे.
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण के निजी सचिव के रूप में काम किया था.
राम खांडेकर ने नरसिम्हा राव की अंतिम सांस तक उनके साथ काम किया था. 1985 में, जब नरसिम्हा राव नागपुर जिले के रामटेक लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे, तब पूरी जिम्मेदारी राम खांडेकर को सौंपी गई थी. उस समय नरसिम्हा राव की जीत हुई थी.
पढ़ें :-104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी डोरेस्वामी का निधन
बाद में जब 1991 में पीवी नरसिम्हा राव देश के प्रधानमंत्री बने तो राम खांडेकर को उनके निजी सचिव की जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने राजनीतिक नेताओं के साथ अपने अनुभवों के आधार पर एक किताब भी लिखी. उनके परिवार में उनका बेटा मुकुल, बहू संगीता और दो पोते-पोतियां हैं.