लखनऊ: कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच जारी वाक युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि दोनों ही दल इंडिया गठबंधन की अहम पार्टियां हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां दो दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को चिरकुट कह दिया था. इस बयान से अजय राय आहत हुए थे और उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव उनकी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश न करें.
अखिलेश के चिरकुट वाले बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भी बयानबाजी कर दी. इस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेताओं की ओर से हो रही बयानबाजी पर कहा कि ये सभी छुटभैया नेता हैं. मुझे इनके बारे में कुछ नहीं कहना है.
रामगोपाल यादव ने क्या कहाःसमाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव से शनिवार को इटावा में पत्रकारों ने सवाल पूछा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ सपा नेताओं के लिए बयानबाजी कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि "रहने दो यार हमें इस पर कुछ नहीं कहना, छुटभैया नेता हैं ये. इसके अलावा मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा. अखिलेश पहले ही इस पर कमेंट कर चुके हैं. मैं रिपीट नहीं करूंगा. मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं, वह छूटभैया नेता हैं."