दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पासपोर्ट लेकर गुजरात पहुंचे राकेश टिकैत, कही यह बात

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत रविवार को गुजरात में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. बनासकांठा जिले में मां अंबाजी मंदिर में उन्होंने मत्था टेका. टिकैत यहां अपने दौरे के दौरान कृषि कानूनों के खिलाफ प्रचार करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

बीकेयू के नेता राकेश टिकैत
बीकेयू के नेता राकेश टिकैत

By

Published : Apr 4, 2021, 11:41 PM IST

अहमदाबाद :भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत रविवार को गुजरात में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां बनासकांठा जिले में मां अंबाजी मंदिर में उन्होंने मत्था टेका. टिकैत यहां अपने दौरे के दौरान कृषि कानूनों के खिलाफ प्रचार करेंगे.

टिकैत ने गुजरात की सीमा में प्रवेश करने के दौरान भाजपा और केंद्र पर परोक्ष तौर पर निशाना साधने के लिए पत्रकारों को अपना पासपोर्ट दिखाया.

उन्होंने कहा कि गुजरात में प्रवेश करने के लिए उनसे पासपोर्ट मांगने की आशंका से वे अपने साथ इसे लेकर आए हैं. टिकैत पड़ोसी राज्य राजस्थान के आबू रोड स्टेशन पर ट्रेन से उतरे, जहां किसानों ने उनका स्वागत किया.

पढ़ेंःगाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत आज

उनसे जब पूछा गया कि क्या वह कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आए हैं, जो गुजरात में यात्रा करने के लिए रखना अनिवार्य है. तो उन्होंने हां में जवाब दिया और कहा कि मेरे पास सभी दस्तावेज हैं. यह मेरा पासपोर्ट है. यदि गुजरात में प्रवेश करने के लिए इसकी आवश्यकता हो.

बता दें कि केंद्र के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ सैकड़ों किसान पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. प्रदर्शनकारी किसान अपनी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी के साथ ही तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःराकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 14 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता

केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच 10 से अधिक दौर की बातचीत गतिरोध खत्म करने में विफल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details