नई दिल्ली/गाजियाबाद : कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान आंदोलन चल रहा है. किसान आंदोलन को करीब तीन महीने होने जा रहे हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. केंद्र सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बरकरार है. किसान नेताओं को उम्मीद है कि जल्द सरकार वार्ता के लिए प्रस्ताव भेजेगी.
'गाजीपुर बॉर्डर पर रहने की व्यवस्था कराने की मांग'
ईटीवी भारत से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रावक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर भीड़ कम नहीं हुई है. बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान आंदोलन में मौजूद हैं. किसान आराम से टेंटों में रह रहे हैं.
टिकैत ने कहा कि गर्मी का मौसम आने से पहले किसानों के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर रहने की समुचित व्यवस्था की जाएगी. सरकार हमें बिजली कनेक्शन दे, वरना जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी. जिस तरह किसान गांवों से जल लेकर आया था, ठीक उसी तरह किसान गांवों से डीजल लेकर आएगा.