दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय सेवा नियमावली लागू करने का मुद्दा राज्य सभा में उठा - central rule in chandigarh ut

राज्य सभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर केंद्रीय सेवा नियमावली लागू करने, खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की मौजूदा आर्थिक स्थिति और लंबे समय से भारतीय श्रम सम्मेलन (आईएलसी) ना बुलाए जाने सहित कुछ अन्य मुद्दों पर चिंता जताई और सरकार से इन मामलों में उपयुक्त कदम उठाने का आग्रह किया.

rajya sabha
राज्य सभा

By

Published : Mar 30, 2022, 8:37 PM IST

नई दिल्ली : राज्य सभा में शून्यकाल के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह ने केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर केंद्रीय सेवा नियमावली लागू करने के केंद्र सरकार के आदेश को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया और कहा कि यह फैसला संविधान की भावना के विपरीत है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फैसले से केंद्र की सरकार पंजाब की सरकार और चंडीगढ़ में काम करने वाले राज्य के कर्मचारियों के अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रही है.

आप सदस्य ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी शहीद भगत सिंह, लाला लाजपत राय और जलियांवाला बाग के शहीदों की धरती पंजाब की अपनी एक राजधानी नहीं है. उन्होंने कहा, 'राज्य के अधिकारों को छीनने का प्रयास ना करे केंद्र सरकार. चुनाव में हार और जीत अलग बात है लेकिन एक चुनी हुई सरकार के अधिकारों को छीनना, कर्मचारियों के अधिकारों को छीनना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा कोई भी कानून वहां नहीं लागू होना चाहिए.'

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के एम षणमुगम ने वर्ष 2015 के बाद भारतीय श्रम सम्मेलन का आयोजन ना किए जाने पर चिंता जताई और सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस सम्मेलन की बैठक की जाए और श्रमिकों से जुड़े मुद्दों तथा उनकी चिंताओं का निवारण किया जाए. उन्होंने कहा कि भारतीय श्रम सम्मेलन की पहली बैठक 1940 में हुई थी और इसके बाद प्रति वर्ष इसका आयोजन किया गया. कुछ मौकों पर दो वर्षों के अंतराल के बाद भी इस सम्मेलन का आयोजन किया गया.

द्रमुक सदस्य ने कहा कि आखिरी बार वर्ष 2015 में भारतीय श्रम सम्मेलन की 45वीं बैठक का आयोजन किया गया था और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संबोधन दिया था. उन्होंने कहा, 'इसके बाद से इस सम्मेलन का आयोजन निलंबित है. कोई बैठक नहीं हुई. यह एक ऐसा मंच है जिसमें कर्मचारी, नियोक्ता और सरकार एक साथ बैठकर श्रमिकों से जुड़े मामलों पर चर्चा करते हैं.'

पिछले दिनों हुई श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का उल्लेख करते हुए द्रमुक नेता ने कहा, 'श्रमिक संगठन भी भारतीय श्रम सम्मेलन के आयोजन की मांग कर रहे हैं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द इस सम्मेलन का आयोजन किया जाए ताकि श्रमिकों से जुड़ों मुद्दों पर चर्चा हो सके.'

मनोनीत सदस्य नरेंद्र जाधव ने पदक विजेता खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति से जुड़ा मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के बूते देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की एक ऐसी भी तादाद है, जिन्हें कालांतर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा.

उन्होंने ओलंपिक खेलों में भारत के लिए पहली बार पदक जीतने वाले पहलवान के डी जाधव का उल्लेख किया और कहा कि उन्हें बहुत आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था. उन्होंने कहा, 'बाद में उन्हें मरणोपरांत अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया. उनके नाम पर बनने वाला कुश्ती स्टेडियम आज भी पूरा नहीं हो सका है.' उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों की वर्तमान स्थिति का पता लगाए और यदि उनकी माली हालत ठीक नहीं है तो उन्हें जीविका का साधन उपलब्ध कराए.

यह भी पढ़ें-पंजाब में केंद्रीय नियमों पर सांसदों में रोष, कहा- चंडीगढ़ भावनात्मक मुद्दा, फैसला वापस ले गृह मंत्रालय

बीजू जनता दल के प्रसन्ना आचार्या ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और कुछ अन्य सोशल मीडिया मंचों द्वारा परोसे जा रहे विषयों व उनकी भाषा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इनसे समाज, खासकर युवा पीढ़ी पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इनकी विषयवस्तु से सामाजिक व धार्मिक वैमनस्य भी पैदा हो रहा है. उन्होंने सरकार से ऐसे मंचों पर लगाम कसने की गुजारिश की.

भारतीय जनता पार्टी के विजय पाल सिंह तोमर ने किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाने वाले 36 भारतीय कीटनाशकों पर प्रतिबंध का मुद्दा उठाया और सरकार से आग्रह किया कि जब तक इन कीटनाशकों की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक सरकार को ऐसे प्रतिबंध हटा देने चाहिए. तृणमूल कांग्रेस के शांतनु सेन ने युवतियों की शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया और सरकार से इस दिशा में ठोस प्रयास करने का अनुरोध किया.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की झरना दास वैद्य ने त्रिपुरा में जूम खेती पर रोक का मुद्दा उठाया वहीं कांग्रेस के नीरज डांगी ने शूटिंग स्पर्धाओं में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों में छूट दिए जाने की मांग की. वाईएसआर कांग्रेस के अयोध्या रामी रेड्डी ने रूस-यूक्रेन युद्ध से सबक सीखते हुए देश की डिजिटल सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने की जरूरत रेखांकित की. तमिल मनीला कांग्रेस के जी के वासन ने सिल्क साड़ी उद्योग से जुड़ी महिलाओं की परेशानियों का मुद्दा उठाया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details