दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कही ये बात - ईटीवी भारत दिल्ली

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को छठे दिन कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा अपना समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे.

पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा
पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Apr 28, 2023, 3:33 PM IST

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा.

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर केस दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. शुक्रवार को धरना प्रदर्शन का छठवां दिन है. पहलवान बजरंग पूनिया के बुलावे पर विपक्ष की अन्य पार्टियां सक्रिय हो गईं है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा अपना समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे.

इस दौरान हुड्डा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बड़ी हैरानी होती है कि देश की शान पहलवान जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगे के मान को बढ़ाया है. 3 महीने पहले कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर आरोप लगने के बाद से पहलवान न्याय मांग रहे हैं.

उन्होंने पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कोई राजनीति करने नहीं आया हूं. यह लड़ाई देश के पहलवानों और देश के भविष्य के लिए है. बृजभूषण शरण सिंह पर गैंगस्टर, लूट डकैती जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन उनके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हुड्डा ने कहा है कि न्याय उनको जरूर मिलेगा, लेकिन थोड़ा वक्त लग सकता है. मगर जीत सच्चाई की होगी.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest : क्या है कुश्ती संघ विवाद और क्यों धरने पर बैठे खिलाड़ी, एक क्लिक में समझें

हुड्डा ने कहा कि उनके मन में यह विचार कभी नहीं आया कि उन्हें कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनना है, जो उन पर बृजभूषण सिंह ने आरोप लगाए हैं. वह निराधार हैं. वह हरियाणा की राजनीति में सक्रिय हैं और वह राजनीति ही करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन पहलवान अपनी मर्जी से कर रहे हैं. इसके पीछे हमारा कोई हाथ नहीं है. यह सिर्फ बीजेपी द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है, ताकि इस आंदोलन को कम किया जा सके.

सांसद ने कहा है कि बीजेपी कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण को बचाने के चक्कर में कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि उनके खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस भी दर्ज हैं. ऐसे अपराधी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बने रहेंगे, तो बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: प्रदर्शन का छठा दिन, बृजभूषण शरण के आपराधिक मामलों का लगा पोस्टर, नीरज चोपड़ा आए समर्थन में

ABOUT THE AUTHOR

...view details