Flag Hoisting In New Parliament : उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नए संसद भवन पर फहराया तिरंगा, खड़गे नहीं हुए शामिल, बताई ये वजह
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन पर तिरंगा फहरा दिया है. कल से यहीं से नए संसद सत्र की शुरुआत होगी. हालांकि इस ध्वाजारोहण में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल नहीं हुए. उनकी नाराजगी की क्या वजह रही, जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर...
नए संसद भवन पर ध्वजरोहण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
नई दिल्ली :उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज यानी रविवार को नये संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. ध्वजारोहण समारोह सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले हुआ. इस सत्र में संसदीय कार्यवाही पुराने से नये भवन में स्थानांतरित हो जाएगी.
धनखड़ ने नये संसद भवन के 'गज द्वार' के ऊपर झंडा फहराया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'यह एक ऐतिहासिक क्षण है. भारत युग परिवर्तन का गवाह बन रहा है. दुनिया भारत की शक्ति और योगदान को पूरी तरह से पहचान रही है. हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जहां हम विकास, उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं, जिसके बारे में हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था..'
ध्वजरोहण समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघावाल और वी. मुरलीधरन के अलावा राज्यसभा और लोकसभा में विभिन्न दलों के नेता उपस्थित रहे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने 'काफी देर से' आमंत्रण मिलने पर निराशा व्यक्त की. खड़गे ने शनिवार को राज्यसभा महासचिव पी.सी. मोदी को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें समारोह का निमंत्रण 15 सितंबर को देर शाम को मिला.
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह 16 और 17 सितंबर को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भाग लेने के लिए फिलहाल हैदराबाद में हैं और रविवार देर रात दिल्ली लौटेंगे. खरगे ने कहा कि रविवार सुबह होने वाले समारोह में शामिल होना मेरे लिए संभव नहीं होगा. बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 मई को नये संसद भवन का उद्घाटन किया था.