नई दिल्ली :रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों मंत्रियों ने मौजूदा क्षेत्रीय स्थिति की पृष्ठभूमि में रक्षा सहयोग की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य संबंधों को लेकर संतोष जताया.
बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने विभिन्न द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पहलों की प्रगति की समीक्षा की और सशस्त्र बलों के बीच संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता जताई. बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों ने मंत्रिस्तरीय 'टू प्लस टू' वार्ता जल्द आयोजित करने की अपनी इच्छा जताई.
दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग का विस्तार करने के समग्र लक्ष्य के तहत विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच 'टू प्लस टू' वार्ता की शुरुआत की गई थी. अमेरिका और जापान सहित कुछ देशों के साथ भारत इस तरह की बातचीत करता रहा है.
'टू प्लस टू' वार्ता जल्द आयोजित करने पर जोर
बातचीत के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ समग्र रणनीतिक भागीदारी लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और दोनों देश मंत्री स्तर की अगली 'टू प्लस टू' वार्ता को जल्द आयोजित करने के लिए आशान्वित हैं.
सिंह ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन से कोविड-19 महामारी के खिलाफ दोनों देशों द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर बात हुई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक भागदारी के आधार पर लोगों के बीच गर्मजोशी भरे संबंध हैं.'