चेन्नई : रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि वह जनवरी 2021 में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. पार्टी बनाने की घोषणा करके रजनीकांत ने इस संबंध में वर्षों से लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगा दिया है.
रजनीकांत ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी 2021 विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी. तमिलनाडु में अगले वर्ष अप्रैल-मई के बीच विधानस चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनका दल जनता के भारी सहयोग से चुनाव जीतेगा. रजनीकांत में अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,आने वाले विधानसभा चुनाव में ,यकीनन आध्यात्मिक राजनीति का उद्भव होगा. एक चमत्कार होगा.
बता दें कि सोमवार को रजनीकांत ने अपने मोर्चे रजनी मक्कल मंद्रम की बैठक बुलाई थी. बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने कहा था कि फैसले के लिए अभी सबको इंतजार करना होगा. रजनीकांत ने कहा था कि उन्होंने 'रजनी मक्कल मंद्रम' (आरएमएम) के जिला सचिवों से मुलाकात कर राजनीति में प्रवेश की संभावना पर चर्चा की है.
पार्टी बनाने की घोषणा के बाद प्रशंसकों ने मनाया जश्न राघवेंद्र कल्याण मंडपम में आरएमएम के सचिवों से बातचीत के बाद उन्होंने पोएस गार्डन स्थित आवास के बाहर संवाददाताओं को बताया कि पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी राय दी तथा इस मामले पर वह खुद अपने विचारों से उन्हें अवगत कराएंगे.
कथित बयान के अनुसार, रजनीकांत के डॉक्टरों ने उन्हें राजनीति में आने को लेकर मना किया था क्योंकि कुछ समय पहले ही उनका किडनी प्रत्यारोपण हुआ है और कोविड-19 का वैक्सीन अभी नहीं आया है. सवाल ये भी है कि यदि वैक्सीन आ भी जाए तो क्या यह उनकी 70 साल की उम्र में प्रभावी होगा.
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव 2021 में होना है. ऐसे में कथित बयान के अनुसार, यदि रजनीकांत को एक राजनीतिक पार्टी शुरू करनी है, तो दिसंबर तक उन्हें अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देना होगा और अगले साल 15 जनवरी तक इसकी घोषणा करनी होगी.
उन्होंने कहा कि 2017 में उन्होंने सभी 234 विधानसभा सीटों पर राजनीति में उतरने और चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. उनके अनुसार, हालांकि डॉक्टरों ने रैलियां आयोजित नहीं करने की सलाह दी थी, अगर उनका जीवन लोगों की भलाई के लिए चला जाता है, तो वे इसके बारे में चिंतित नहीं हैं. रजनीकांत ने यह भी कहा कि उनकी फिल्म अन्नाथे की 40 प्रतिशत शूटिंग लंबित है, जिसे वह पूरा करेंगे.
पढ़ें:रजनी मक्कल मंद्रम की बैठक समाप्त, फैसले का इंतजार
गौरतलब है कि तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले महीने रजनीकांत ने कहा था कि 2016 में अमेरिका में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हो चुका है और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर चिकित्सक राजनीति में उनके प्रवेश के खिलाफ हैं.