हैदराबाद : रजनीकांत की हालत में सुधार हो रहा है. उनके स्वास्थ्य को लेकर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई.
बता दें कि रक्तचाप में उतार-चढ़ाव के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह अपनी फिल्म 'अनात्थे' की शूटिंग के लिए हैदराबाद आए थे.
अभिनेता रजनीकांत का हेल्थ बुलेटिन पढ़ें :-तमिलनाडु : रजनीकांत 31 दिसंबर को करेंगे राजनीतिक पार्टी का एलान
अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि रजनीकांत का ब्लड प्रेशर फिलहाल हाई है, लेकिन नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि रक्तचाप और स्वास्थय के आधार पर रजनीकांत को शाम तक डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया जाएगा.