पटना:बिहार की राजधानी पटनाके राजेंद्रनगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक को एक धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें किसी अनजान व्यक्ति शताब्दी, वंदे भारत और राजधानी ट्रेन को नहीं चलने देने की धमकी दी है. साथ ही इन ट्रेनों के परिचालन पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई है. राजेंद्र नगर स्टेशन के प्रबंधक ने जीआरपी थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
रेल प्रशासन में मचा हड़कंप : रेल पुलिस ने अविलंब एसआईटी गठित कर इसकी जांच शुरू कर दी है. अभी पर्व त्योहार का समय है और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में काफी दूर दराज से लोग अपने घर पहुंचते हैं. ऐसे में राजेंद्रनगर टर्मिनल के स्टेशन मैनेजर काे पत्र भेजकर डेढ़ कराेड़ की मांग की गई है. रकम नहीं देने पर धमकी दी गई है कि वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, जन शताब्दी समेत अन्य वीवीआईपी ट्रेनाें काे चलने नहीं दिया जाएगा.
साधारण डाक से भेजी गई थी चिट्ठी : राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन मास्टर के पास डाक के माध्यम से शनिवार को एक पत्र आया था. यह पत्र साधारण डाक से भेजा गया था. लिफाफे पर मुहर भी साफ नहीं दिख रहा है. तीन-चार लाइन में ही धमकी भरा पत्र लिखकर स्टेशन मास्टर काे डाक से भेजा गया है. पर्व-त्याेहार के मौके पर इस तरह की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेल अधिकारियाें से लेकर रेल पुलिस के अधिकारियाें में हड़कंप मच गया है.