बीकानेर : सूबे के साथ ही बीकानेर में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद एक बार फिर चिंता बढ़ती नजर आ रही है. शुक्रवार को जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant In Rajasthan) का प्रदेश का पहला केस सामने आया.
बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आए मरीजों के सैंपल रेंडम आधार पर लिए गए थे और दिल्ली में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी (NIV) को भेजे गए थे.
केस के बारे में जानकारी देते कलेक्टर हालांकि पूरे मामले पर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने सीधे तौर पर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि मैं खुद प्रभारी मंत्री की जनसुनवाई में मौजूद था और मेरे पास भी ऐसी सूचना है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि जो महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी वह बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके के बंगला नगर की रहने वाली हैं और 65 साल उसकी उम्र बताई जा रही है.
पढ़ें-डेल्टा प्लस स्वरूप के जीनोम अनुक्रमण की केजीएमयू और बीएचयू में होगी जांच