दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नाबालिग बच्चे से कुकर्म का आरोपी जज गिरफ्तार, दो लिपिक अब भी फरार - judge arrested for raping minor boy

राजस्थान पुलिस ने कुकर्म के आरोपी जज जितेंद्र गुलिया को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी जज फरार चल रहा था. कुकर्म के आरोपी दो लिपिक अब भी फरार हैं.

कुकर्म का आरोपी जज गिरफ्तार
कुकर्म का आरोपी जज गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2021, 3:38 PM IST

भरतपुर : राजस्थान पुलिस ने नाबालिग बच्चे से कुकर्म के आरोपी जज जितेंद्र गुलिया (Judge Jitendra Gulia) को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जितेंद्र गुलिया को भरतपुर लाने की तैयारी कर रही है. फिलहाल, पुलिस कुकर्म के आरोपी दो लिपिकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

वहीं, पीड़ित नाबालिग बच्चे को एंबुलेंस के जरिए आगरा से भरतपुर लाया गया है. आज नाबालिग बच्चे का धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि जितेंद्र गुलिया सस्पेंड होने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट में उपस्थिति देने आया था. उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि जज जितेंद्र गुलिया और दो लिपिक राहुल कटारा एवं अंशुल सोनी ने 7वीं कक्षा के बालक के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद दोनों लिपिक फरार हैं. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें-यौन दुराचार का आरोपी जज फरार, रजिस्टार विजिलेंस टीम पहुंची भरतपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details