जयपुर. पाकिस्तानी छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए भारत आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाओं के बीच कुछ लोग इसे सही मान रहे हैं तो कुछ गलत. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जो देश हित में होगा, उतना ही बर्दास्त किया जाएगा. इसके बाद रोक दिया जाएगा.
कौन है सीमा हैदर :पिछले दिनों पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत अपने प्रेमी के साथ रहने आई सीमा हैदर को लेकर अलग-अलग तरह प्रतिक्रिया आ रही हैं. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी के नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से ऑनलाइन गेमिंग के दौरान प्यार हो गया था. इसके बाद सीमा पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आ गई थी, जिसे गिरफ्तार भी किया गया था. बाद में सीमा को कोर्ट ने जमानत दे दी थी. अब सीमा हैदर का दावा है कि भारत में अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए उसने हिंदू धर्म अपना लिया है. इस मामले को लेकर जिस तरह के सवाल उठ रहे हैं, देश की सुरक्षा एजेंसिया इसे सही नहीं मान रही हैं.
पढ़ें. Rajasthan Politics : प्रह्लाद जोशी बोले- कर्नाटक का दांव राजस्थान में नहीं चलेगा, झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना कांग्रेस के डीएनए में
प्रह्लाद जोशी ने ली बैठक :केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को 7 जुलाई को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था, जिसके बाद शुक्रवार को सुबह प्रह्लाद जोशी पहली बार जयपुर पहुंचे. जोशी ने दो चरणों में बैठक ली, जिसमें पहले दौर में बीजेपी पदाधिकारियों और प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव का मंत्र दिया. इसके बाद दूसरे दौर में नव नियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहना :बैठक के बाद प्रह्लाद जोशी ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी का पदाधिकारी या नेता इस ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहे कि हमारी तो सरकार बन रही है. कॉन्फिडेंस में रहना है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं. बैठक में प्रदेशभर के कुल 51 हजार 187 बूथों पर भाजपा को किस तरह मजबूत किया जाए, इस संबंध में कार्यशाला में सुझाव भी लिए गए. राजस्थान के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रजेंटेशन भी दिया गया.
देश में कोयले की कोई कमी नहीं :केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बार-बार कोयला कम होने का रोना रोते हैं, जबकि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झूठे वादे कर रही है. केन्द्र सरकार की और से दिए गए बजट और पावर सेक्टर में बदलाव लाने के कारण घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार झूठे वादे कर रही है. लूट के लाओ, बांट के खाओ ये कांग्रेस का नियम है.