दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Minor Girl gang rape and burnt case : नाबालिग के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के केस में 4 गिरफ्तार - भीलवाड़ा गैंगरेप कालबेलिया जाति के 4 लोग गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में राजस्थान पुलिस को सफलता मिली है. भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि इस मामले में चार युवाओं को गिरफ्तार किया है. जिससे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2023, 12:15 PM IST

भीलवाड़ा.राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बकरियां चराने गई नाबालिग बालिका का कोयले के भट्टी मे जलाने का मामला में पुलिस ने खुलासा किया है. भीलवाड़ा पुलिस के अनुसार पुलिस ने 4 युवाओं को इस केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. अभी तक यह पता नहीं चला है कि आरोपियों ने कब और कहां नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप किया. फिर कैसे उसे भट्टी में डालकर जलाया. पुलिस यह जानने की कोशिश कर ही है कि नाबालिग की हत्या के बाद जलाया या फिर उसे जिंदा ही कोयले की भट्टी में झोंक दिया.

बता दें कि भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र गिरडिया पंचायत क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका 2 अगस्त को बकरियां चराने गई. जो की शाम तक घर वापस घर नहीं लौटी. उसके बाद परिजन और गांव वालों ने बालिका की तलाश की. जिसकी लाश गुरुवार (3 अगस्त) को क्षेत्र में संचालित कोयले की भट्टी में मिला. उसके बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था. भाजपा के राजनेता सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस को सफलता मिली है. जहां कालबेलिया जाति के 4 युवाओं को गिरफ्तार किया है.

बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार, भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू सहित प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की दिशा में आगे बढ़ी. पुलिस ने शंका के आधार पर कोयले की भट्टी के संचालन करने वाले कालबेलिया जाति के युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ के दौरान कालबेलिया जाति के 4 लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद भीलवाड़ा पुलिस ने इन चारों युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि घटना के बाद घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद साक्ष्य जुटाए. इसके अलावे कई टीमों का गठन किया. जहां चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपी भीलवाड़ा जिले के ही निवासी हैं. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से घटनास्थल के बारे में और बालिका की लाश के बारे में पूछताछ कर रही है. अभी तक यह पता नहीं चला है कि आरोपियों ने कब और कहां बालिका के साथ गैंगरेप किया. कैसे उसे भट्टी में डालकर जलाया. पुलिस यह जानने की कोशिश कर ही है कि उसकी हत्या के बाद जलाया या उसे जिंदा ही भट्टी में झोंक दिया.

ये है चार युवक:
1. कान्हा पुत्र रंगलाल उम्र 21 साल निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा
2. कालु पुत्र रंगलाल उम्र 25 साल निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा
3. संजय पुत्र प्रभु उम्र 20 साल निवासी पालसा थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा
4. पप्पु पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा उम्र 35 साल निवासी अरवड थाना फुलिया कलॉ जिला भीलवाडा

पढ़ें Minor Girl Burnt Body : बकरियां चराने गई बालिका की कोयले की भट्टी में मिली जली लाश, 5 आरोपी डिटेन

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details