डूंगरपुर.राजस्थान केबांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया के बेटे रोहित खड़िया के हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विधायक बेटे के साथ ही उसके 2 अन्य दोस्त के हाथों में भी बंदूक है. वीडियो में 2 हर्ष फायर करते हुए दिखाई दे रहे है. ये वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है, लेकिन ये हर्ष फायरिंग कब और कहां की है इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
कुशलगढ़ से निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया के बेटे रोहित खड़िया ने 15 सेकंड का हर्ष फायरिंग करने वाला वीडियो अपने खुद के सोशल अकाउंट में अपलोड किया है. जिसके बाद यह वीडियो जिले के सोशल साइट पर वायरल हो रहा है. हालाकि, हर्ष फायरिंग का वीडियो बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक ये वायरल हो चुका था. हर्ष फायरिंग का ये वीडियो कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है. किसी शादी समारोह में विधायक के पुत्र रोहित खड़िया गए हुए थे तभी अपने साथियों के साथ उन्होंने हर्ष फायरिंग की ओर उसका बकायदा वीडियो बनाकर सोशल साइट पर अपलोड किया.