दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गहलोत सरकार के खिलाफ सचिन पायलट का अनशन, प्रेस कॉन्फ्रेस में दिखाए पुराने वीडियो - Jaipur Latest news

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत को मैंने 28 मार्च और 2 नवंबर 2022 को चिट्ठी लिखी थी उसका कोई जवाब मुझे नहीं मिला. अब मैं 11 अप्रैल 2023 को अनशन करूंगा.

Rajasthan former Deputy CM Sachin Pilot
Rajasthan former Deputy CM Sachin Pilot

By

Published : Apr 9, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 12:42 PM IST

सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेस में दिखाए पुराने वीडियो

जयपुर. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जयंती के दिन यानी 11 अप्रैल को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय अनशन पर बैठेंगे. जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सचिन पायलट ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और करप्शन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अब जनता के बीच जाने में छह-सात महीने का समय बचा है तो हमें कार्रवाई करके बताना चाहिए. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

सचिन पायलट ने कहा कि विपक्ष पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन राजस्थान में हम न तो एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही सदुपयोग कर रहे हैं. अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. इस दौरान सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत के विपक्ष में रहते दिए बयान के पुराने वीडियो दिखाए. इस वीडियो के जरिए वसुंधरा सरकार पर लगाए गए आरोप दिखाए, शराब माफिया, बजरी माफिया पर दिए गए बयान को दिखाए. सचिन पायलट ने कहा कि खान घोटाले में हमने 45 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था, साढ़े चार साल बाद भी मामले को सीबीआई को नहीं दिया गया. भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है, उसे कार्रवाई करके बताएं कि हमारी कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है.

पढ़ें :यूथ कांग्रेस के मशाल जुलूस में सचिन पायलट बाल बाल बचे

वहीं, सचिन पायलट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अशोक गहलोत का पुराना वीडियो दिखाने जा रहे थे. उससे पहले उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी इस भ्रम को भी फैलाने की कोशिश कर सकते हैं, कि कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं है, लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है. पायलट ने आगे कहा कि माथुर आयोग पर भी कांग्रेस की पिछली सरकार के समय मुद्दे उठाए थे. उन्होंने कहा कि आज से साल सवा साल पहले, मैने सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी थी, जो आरोप मैंने और गहलोत ने वसुंधरा राजे सरकार पर लगाए थे, खान माफिया, बजरी माफिया, शराब ठेकों समेत दूसरे मुद्दों पर आरोप लगाए थे वो हमने कॉपी एआईसीसी में दी. पहली चिट्ठी 28 मार्च 2022 को लिखी, जवाब नहीं मिला. दूसरी चिट्ठी 2 नवंबर 2022 को लिखी, उसका भी जवाब मुझे नहीं मिला.

जाको राखे साइयां मार सके न कोई : शनिवार को मशाल जुलूस के दौरान जब सचिन पायलट पर कुछ अंगारे गिर गए थे. इस पर उन्होंने कहा कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई. बता दें कि सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर अपनी मांगों के साथ अनशन करेंगे.

Last Updated : Apr 9, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details