जयपुर. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जयंती के दिन यानी 11 अप्रैल को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय अनशन पर बैठेंगे. जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सचिन पायलट ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और करप्शन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अब जनता के बीच जाने में छह-सात महीने का समय बचा है तो हमें कार्रवाई करके बताना चाहिए. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
सचिन पायलट ने कहा कि विपक्ष पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन राजस्थान में हम न तो एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही सदुपयोग कर रहे हैं. अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. इस दौरान सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत के विपक्ष में रहते दिए बयान के पुराने वीडियो दिखाए. इस वीडियो के जरिए वसुंधरा सरकार पर लगाए गए आरोप दिखाए, शराब माफिया, बजरी माफिया पर दिए गए बयान को दिखाए. सचिन पायलट ने कहा कि खान घोटाले में हमने 45 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था, साढ़े चार साल बाद भी मामले को सीबीआई को नहीं दिया गया. भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है, उसे कार्रवाई करके बताएं कि हमारी कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है.