राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में बवाल... सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के एक मतदान केंद्र पर विवाद हो गया. जिसके बाद मतदान केंद्र पर असामाजिक तत्वों की तरफ से पत्थरबाजी गई की गई. जवाब में पुलिस की तरफ से हवाई फायरिंग की गई. प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस के जवानों ने पहले पथराव किया और फिर हवाई फायरिंग की. थोड़ी देर बाद पुलिस ने लाठी भांजकर स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस ने पत्थर बरसाने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार फर्जी मतदान को लेकर झगड़ा शुरू हुआ जो बाद में पत्थरबाजी में बदल गया. मामला सीकर जिले की फतेहपुर शेखावाटी विधानसभा का है. फतेहपुर में शनिवार सुबह से मतदान चल रहा है. दोपहर को बोचीवाल भवन स्थित मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पुलिस के फर्जी मतदान रोकने पर एक गुट के कुछ युवाओं ने मतदान केंद्र की तरफ पत्थर फेंकना शुरू कर दिए.
परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक, सीकर पढ़ें :बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर झगड़ा, रजाई में फायरिंग तो अब्दुल में फर्जी मतदान को लेकर दो गुट भिड़े
पुलिस द्वारा समझाने पर भी युवा नहीं माने और कुछ घरों में घुसकर फिर से पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. जिसके बाद पुलिस ने सामने से हवाई फायरिंग कर पत्थरबाजों को तितर-बितर किया. कुछ समय बाद पुलिस के अतिरिक्त जाप्ते ने चारों तरफ से घेरकर पत्थरबाज युवकों को पकड़ा. फतेहपुर कोतवाल इंद्राज मरोडिया ने बताया कि बवाल करने वाले युवकों को पकड़ लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
सीकर के फतेहपुर में निर्दलीय प्रत्याशी के साथ मारपीट, गाड़ी के शीशे तोड़े : वहीं, एक दूसरे मामले में सीकर के फतेहपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी एसपी सिंह के साथ मारपीट और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ने की बात सामने आई है. एसपी सिंह जैसे ही बूथ का निरीक्षण कर बाहर निकले तो बाहर लोग बुर्के पहनकर महिलाओं के वोट डाल रहे थे, जिसका विरोध करने पर उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और मोबाइल छीन कर ले गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसपी सिंह का मोबाइल वापिस दिलवाया.