जयपुर. राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश हो, बाहरी कंपनियां भी राजस्थान को तवज्जो दे, इसके लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार ने काम शुरू कर दिया. इसी क्रम में एक दिन के प्रवास पर राजस्थान आए चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री से सीएम भजनलाल ने मुलाकात की और चेक गणराज्य के निवेशकों को राजस्थान के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने, तकनीकी क्षेत्र में नवाचार कर रोजगार सृजित करने, औद्योगिक विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर पीएम पेट्र फियाला से चर्चा की. इस बीच फियाला ने मुख्यमंत्री की ओर से किए गए परंपरागत स्वागत के लिए उनको धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वे राजस्थान की आतिथ्य परंपरा से अत्यधिक प्रभावित हैं.
चेक और संस्कृत में समानता :सीएम शर्मा ने कहा कि चेक गणराज्य के साथ भारत के संबंध हमेशा मधुर और मैत्रीपूर्ण रहे हैं. दोनों देशों के बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है. चेक नेशनल रिवाइवल के दौरान प्रमुख चेक विद्वान प्राचीन भारतीय संस्कृति से प्रेरित हुए. उन्होंने चेक और संस्कृत के बीच समानता पाई. प्राग में इंडोलॉजी की बहुत पुरानी परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि योग चेक गणराज्य में लोगों के जीवन का हिस्सा बन रहा है. चेक गणराज्य के लोग 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भी भाग ले रहे हैं, जो कि प्रसन्नता का विषय है.