दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : चित्तौड़गढ़ पुलिस ने करीब 4 करोड़ रुपये की अफीम पकड़ी, 5 लाख नकद और 4 किलो सोना-चांदी के जेवर भी बरामद - 4 करोड़ रुपये की अफीम पकड़ी

Chittorgarh Police Big Action, राजस्थान में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने नशा तस्करों के खिवाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपये की अफीम पकड़ी है. इस दौरान पुलिस ने 5 लाख रुपये नकद और 4 किलो सोना-चांदी के जेवर भी बरामद किया है.

Chittorgarh Police Big Action
Chittorgarh Police Big Action

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 1:28 PM IST

चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में पुलिस ने मंडफिया थाना क्षेत्र के कोशीथल में एक स्थान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध अफीम, अफीम मिश्रित पाउडर, लाखों रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. तस्करी के लिए सप्लाई की जाने वाली अफीम व जब्त माल की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडफिया के कोशीथल गांव में उक्त कार्रवाई अंजाम दी गई. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जब्त मादक पदार्थ कालाबाजारी में सप्लाई करने के लिए स्टॉक किया गया था. एसपी दुष्यंत के अनुसार मादक पदार्थ तस्करों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में अफीम व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

पढ़ें :चारे के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 21 लाख का 130 किलो डोडा चूरा, पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार

इसके मद्देनजर सोमवार शाम एएसपी बुगलाल मीना के सुपरविजन में डीएसपी भदेसर राजेश व थानाधिकारी मंडाफिया यशवतं सोलंकी, एएसआई कुन्दन सिंह की टीम ने थाने के गांव आबादी कोशीथल में 38 वर्षीय भैरूलाल पुत्र शंकरलाल जाट के मकान, नोहरे व बाड़े पर दबिश दी गई. दबिश व तलाशी के दौरान पुलिस को भैरूलाल जाट द्वारा बेचने के लिए स्टॉक स्टील के 9 डिब्बों में भरी 73.700 किलोग्राम शुद्ध अफीम, 6.400 किलोग्राम अफीम मिश्रित पाउडर व अफीम से भरे हुए स्टील के डिब्बों के साथ एक स्टील के डिब्बे में रखे हुए 5 लाख 8 हजार रुपये नकद, 3 किलो 97 ग्राम चांदी व चांदी के जेवरात तथा 53.220 ग्राम सोने के जेवरात जब्त किया गया.

आरोपी भैरूलाल जाट उक्त अफीम को बेचने की फिराक में था, जिसको मौके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस की दबिश में मिले सम्पूर्ण माल को जब्त कर आरोपी भैरूलाल को गिरफ्तार किया गया है. थाना मंडाफिया पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से प्रकरण में जब्त अफीम के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details