जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में भाजपा दफ्तर में हुई अलवर जिले की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी और तब अपराधी मेवात और राज्य छोड़कर चले जाएंगे.
बालकनाथ ने कहा कि मेवात में प्रशासन की लचर कार्यशैली और सरकार के संरक्षण के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिससे आमजन का जीना मुहाल हो चुका है. बालकनाथ ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सरकार ने स्थिति को नहीं संभाला तो भाजपा जल्द ही एक आंदोलन शुरू करेगी.
बैठक में शामिल हुए अलवर जिले के भाजपा से जुड़े विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने इस दौरान प्रदेश नेतृत्व को जिलों में लगातार बढ़ रहे अपराधों का ब्योरा भी सौंपा.
बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (satish poonia) ने इस मसले पर पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर (ML lathar) को ज्ञापन देने के भी निर्देश दिए. अलवर जिले से जुड़े यह जनप्रतिनिधि पुलिस महानिदेशक से मिलकर अलवर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन भी देंगे और यह भी मांग की जाएगी कि जिले में कानून व्यवस्था पुख्ता हो, आमजन को सुरक्षा मिल सके.