गंगापुर सिटी.राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर दिग्गज नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. चुनावी तैयारियों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को सहकार किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए गंगापुर सिटी पहुंचे. संबोधन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने सीएम अशोक गहलोत पर लाल डायरी को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डायरी के अंदर काले कारनामे छिपे हैं. जरा भी शर्म बची है तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव के मैदान में आएं. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री के संबोधन के शुरुआत में कुछ लोगों ने नारेबाजी भी की, इस पर शाह ने कहा कि कुछ लोगों को 'गहलोत साहब' ने भेजा है, अभी चले जाएंगे.
भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा लाल डायरी के अंदर: किसान सम्मेलन के दौरान गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि आजकल राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लाल डायरी से काफी डरते हैं. कल मुझे एक फोल्डर भेज दिया, मैंने कहा कि ये फोल्डर मत रखना नहीं तो अशोक गहलोत नाराज हो जाएंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उस फोल्डर का रंग लाल था. आजकल 'गहलोत साहब' लाल डायरी से काफी डरते हैं, क्योंकि डायरी का कलर लाल है और अंदर काले कारनामे छिपे हैं. शाह ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा लाल डायरी के अंदर है. संबोधन के दौरान अमित शाह ने मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया. साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
नारेबाजी पर दिया ये जवाबःअमित शाह के संबोधन के शुरुआत के दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी की. इस पर अमित शाह ने कहा कि 'गहलोत साहब' ने कुछ लोगों को भेजा है, पांच मिनट अपना कार्यक्रम करके चले जाएंगे. दो चार लोग हैं, उनको नारे लगाने दीजिए, सब थक कर निकल जाएंगे. शाह ने इस मामले में सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि चंद लोग भेजकर नारे लगाने से कुछ नहीं होता, जरा भी शर्म बची है तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव के मैदान में आइये हो जाए दो-दो हाथ.