जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. तीसरी सूची में पार्टी ने 19 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. तीसरी सूची जारी होने के बाद अब तक पार्टी 95 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. वहीं, धौलपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने शोभारानी कुशवाहा को टिकट दिया है. कांग्रेस की तीसरी सूची में भी गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम नहीं आया है.
विधायकों और मंत्रियों का टिकट रिपीटःआज जो 19 नाम सामने आए हैं, उनमें कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों के टिकट रिपीट किया गया है. वहीं तीसरी सूची में पहली बार बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए वाजिब अली और लखन मीणा के नाम शामिल हैं. इसी तरह से गंगापुर से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को टिकट दिया गया है. वहीं प्रियंका गांधी के सामने कांग्रेस पार्टी का दामन सामने वाली भाजपा विधायक शोभा रानी कुशवाहा को धौलपुर से टिकट दिया गया है.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में बदलेगा गहलोत का अंदाज, मोदी, शाह की तर्ज पर बनाई ये रणनीति
जिनके पिछली बार टिकट कटे, उन्हें भी मौकाः इस सूची में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिनके टिकट 2018 में काट दिए गए थे, लेकिन उन्हें इस बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया है. इनमें केशोरायपाटन से दो बार चुनाव हार रहे व पिछले चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सी एल प्रेमी, 2013 में 21 विधायकों में शामिल हीरालाल दरांगी को टिकट दिया गया है. इसी तरह पूसाराम गोदारा को टिकट दिया गया है, इनका टिकट पिछले चुनाव में काट दिया गया था. इसी तरह 2018 में चुनाव हारने वाले श्रवण कुमार को भी सूरजगढ़ से टिकट दिया गया है. वहीं, तीन बार से लगातार जिस रेवदर की सीट को कांग्रेस हार रही है, वहां से प्रत्याशी रहे नीरज डांगी को राज्यसभा सांसद बनाया गया. उसके बाद अब जाकर कांग्रेस ने प्रत्याशी बदलते हुए मोतीलाल कोली को टिकट दिया है. वहीं सहाड़ा विधानसभा सीट से अपने पति की जगह उपचुनाव में विधायक बनने वाली गायत्री त्रिवेदी का टिकट काटकर कांग्रेस ने उनके देवर राजेंद्र त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया है. इस तरह से देखा जाए तो 14 विधायकों को टिकट दिया गया है, जिसमें एक टिकट भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई शोभा रानी कुशवाह को दिया गया है.
एक मंत्री, 8 विधायक रिपीटः कांग्रेस की तीसरी सूची में 1 मंत्री व 8 विधायकों के टिकट रिपीट किए गए हैं. इनमें मंत्री रमेश चंद मीणा को सपोटरा से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, विधायकों में तारानगर से नरेंद्र बुढ़ानिया, सीकर से राजेंद्र पारीक, बगरू से गंगा देवी, बांदीकुई से गजराज खटाना, देवली उनियारा से हरिश्चंद्र मीणा, मसूदा से राकेश पारीक, पचपदरा से मदन प्रजापत व बारां अटरू से पानाचंद मेघवाल को टिकट दिया गया है.