हरिद्वार :उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. शुक्रवार को राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने एक पत्र जारी किया था, जिसके बाद राजाजी के सभी गेट अनिश्चित काल तक बंद कर दिए हैं.
दरअसल, कुछ दिन पहले राज्य वन विभाग के एक आला अफसर ने नियमों के विपरीत जाकर पार्क के मोतीचूर व चीला ट्रैक पर नए पर्यटन सफारी मार्ग खोल दिए थे. इसके साथ ही चीला व मोतीचूर के नियमित पर्यटन ट्रैकों को भी समय पूर्व खोलने के आदेश दिए थे. अधिकारी के इस फैसले के बाद पार्क प्रशासन को भी नतमस्तक होकर इन ट्रैकों को खोलना पड़ा था.
हालांकि, राजाजी टाइगर रिजर्व के दरवाजे पर्यटन गतिविधियों के लिए हर साल 15 नवंबर से खुलते हैं. लेकिन इस साल मोतीचूर पर्यटक मार्ग और चीला पर्यटक ट्रैक को एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. जिसे नियमों के खिलाफ बताते हुए दिल्ली के एक वकील ने एनटीसीए में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए एनटीसीए ने राजाजी टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोले जाने से संबंध आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने का आदेश दिया है.